पालघर, 13 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी महिला की हत्या और उसके शव को जावहर के जंगल में फेंकने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि गुलाब लखन (40) नाम की एक गृहिणी शनिवार से लापता है। उसका शव रविवार को बलांटिन पहाड़ी क्षेत्र की घनी झाड़ी से मिला।
उन्होंने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो पीड़िता का रिश्तेदार है। हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।