लाइव न्यूज़ :

Maharashtra MLC Polls Live Updates: 11 सीट और 12 प्रत्याशी, शाम 4 बजे तक मतदान, कौन मारेगा बाजी, 288 सदस्यीय विधानसभा में इस समय 274 विधायक, कौन किस पर भारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 12, 2024 12:06 IST

Maharashtra MLC Polls Live Updates: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव के लिए विधान भवन परिसर में मतदान जारी है।

Open in App
ठळक मुद्देMaharashtra MLC Polls Live Updates: शिवसेना के संजय गायकवाड ने पहला वोट डाला।Maharashtra MLC Polls Live Updates: विधान परिषद की 11 सीटों पर वोट पड़ रहे।Maharashtra MLC Polls Live Updates: चुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Maharashtra MLC Polls Live Updates: महाराष्ट्र द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान जारी है। 11 सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। विपक्षी दलों कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने जेल में बंद भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ को वोट डालने की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति जताई है। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर गायकवाड़ को वोट देने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सत्ता का दुरुपयोग करार देते हुए कहा है कि एनसीपी विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख जब जेल में थे तो वोट देने की अनुमति नहीं दी गई थी।

मतदान शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होना है। हालांकि, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने मांग की है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया जाए। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है। वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि महायुति के उसके गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जबकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की उनकी सहयोगी राकांपा (शरद चंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। एमवीए के पास तीसरे उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है।

लेकिन वह महायुति के घटक राकांपा और शिवसेना के कुछ विधायकों पर भरोसा कर रही है कि वे उसके पक्ष में क्रॉस वोटिंग करेंगे। पिछले कुछ दिनों में, राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने दावा किया है कि अजीत पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे के कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में एमवीए के बेहतर प्रदर्शन के बाद संभावित वापसी के लिए उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।

विधान परिषद के 11 सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा होने वाला है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है और वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिवसेना के 38, रांकपा के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के 10 सदस्य हैं।

निचले सदन में प्रतिनिधित्व वाली अन्य पार्टियों में बहुजन विकास आघाड़ी (तीन), समाजवादी पार्टी (दो), एआईएमआईएम (दो), प्रहार जनशक्ति पार्टी (दो) तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एक), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एक), स्वाभिमानी पक्ष (एक), जनसुराज्य शक्ति पार्टी (एक), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (एक), क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष (एक) और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (एक) शामिल हैं।

टॅग्स :Maharashtra Assemblyदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेअजित पवारशरद पवारएकनाथ शिंदेEknath Shinde
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल