मुंबई: कुर्ला इलाके की दो मंजिला इमारत में लगी आग
By भाषा | Updated: January 25, 2020 00:53 IST2020-01-25T00:01:30+5:302020-01-25T00:53:44+5:30
मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शुक्रवार शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे एस जी बर्वे रोड पर मेहताब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें दिखीं।

फोटो- एएनआई
Highlightsमुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शुक्रवार शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे एस जी बर्वे रोड पर मेहताब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें दिखीं।
मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शुक्रवार शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे एस जी बर्वे रोड पर मेहताब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें दिखीं।
उन्होंने कहा कि चार दमकल गाड़ियों और पानी के कई टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
Maharashtra: Fire breaks out due to a cylinder blast in Mehtab CHS building in Kurla West, Mumbai. Seven fire tenders on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/bBvOL7D4lf
— ANI (@ANI) January 24, 2020