लाइव न्यूज़ :

Maharashtra CM swearing-in ceremony: देवेंद्र फड़नवीस या कोई और, कुछ देर में खत्म होगा मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस?, पर्यवेक्षक सीतारमण और रुपाणी विधान भवन पहुंचे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 4, 2024 11:20 IST

Maharashtra CM swearing-in ceremony: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन में महत्वपूर्ण बैठक कर रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम पद के लिए देवेंद्र फड़नवीस का नाम तय हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगे। शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।

Maharashtra CM swearing-in ceremony: मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक शुरू हो गई। बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए विधान भवन पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बुधवार को खत्म हो जाएगा। भाजपा एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। पार्टी ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि सीएम पद के लिए देवेंद्र फड़नवीस का नाम तय हो गया है।

बीजेपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि नए मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगे। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में, महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतीं। बीजेपी 132 सीटों पर कब्जा किया। शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।

संभावना है कि भाजपा के विधायक दल का नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) वाले गठबंधन महायुति की नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। संभावना है कि बैठक में जिसे भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वह राज्यपाल से मिलकर राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए दावा पेश करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बैठक के लिए मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे रूपाणी ने देर रात कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद विधायक दल के नेता का नाम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सर्वसम्मति बनी तो केवल एक नाम चुना जाएगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 288 में से 132 जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

सहयोगी दल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीट का बहुमत है। मंगलवार को फड़नवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।

हालांकि, एक घंटे तक हुई इस बैठक में क्या बातचीत हुई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे भाजपा द्वारा सहयोगी दल को मनाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह पांच दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा मात्र थी। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।

जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति और 40,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा कि यह समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे राज्य में जहां भी एलईडी स्क्रीन उपलब्ध होंगी, वहां इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।’’ ऐसे संकेत हैं कि तीनों सहयोगी दलों के बीच विभागों का बंटवारा भी आसान नहीं होगा। शिवसेना नेताओं ने सोमवार को कहा कि गठबंधन राजनीति के ‘‘रिवाज’’ के अनुसार अगर मुख्यमंत्री पद भाजपा को मिलता है तो गृह विभाग उनकी पार्टी को मिलना चाहिए।

शिवसेना के एक नेता ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं और महायुति के अन्य सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर व्यापक सहमति बन गई है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए। इससे पहले मंगलवार को शिंदे चिकित्सीय जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे।

जो महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। बाद में अस्पताल से निकलते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जांच के लिए आया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है।’’ पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव जाने के शिंदे के फैसले के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह नयी सरकार के गठन के तौर-तरीकों से नाखुश हैं।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024एकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीसअजित पवारमुंबईBJPनरेंद्र मोदीविजय रुपानीशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीअमित शाहAmit Shah
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील