महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने वर्ली से दर्ज की जोरदार जीत, मजबूत होगा सीएम पद के लिए 'दावा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2019 03:27 PM2019-10-24T15:27:10+5:302019-10-24T15:30:02+5:30

Aaditya thackeray: युवा शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से दमदार जीत हासिल करते हुए चुनावी राजनीति में दमदार डेब्यू किया है,

Maharashtra Assembly Polls 2019: Aaditya thackeray win his debut election from Worli | महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने वर्ली से दर्ज की जोरदार जीत, मजबूत होगा सीएम पद के लिए 'दावा'

आदित्य ठाकर ने दर्ज की वर्ली विधानसभा क्षेत्र से दमदार जीत

Highlightsशिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली से दर्ज की जोरदार जीतआदित्य ठाकरे को शिवसेना सीएम पद के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वर्ली विधानसभा सीट से दमदार जीत हासिल करते हुए अपना शानदार चुनावी डेब्यू किया। इस सीट से एमएनस प्रमुख और आदित्य के चाचा राज ठाकरे ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

आदित्य ने गुरुवार को घोषित नतीजों में एनसीपी के सुरेश माने को मात दी। आदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं और इस तरह ठाकरे परिवार को अपना पहला विधायक मिल गया है।

29 वर्षीय आदित्य ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते और वर्तमान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख हैं। इन विधानसभा चुनावी समर में उतरते हुए उन्होंने चुनाव न लड़ने की ठाकरे परिवार की लगभग छह दशक पुरानी परंपरा को बदल दिया।

आदित्य ठाकरे को सीएम चेहरे के तौर पर पेश कर रही है शिवसेना 

युवा सेना प्रमुख आदित्य को शिवसेना अपने सीएम पद के चेहरे के तौर पर पेश करती रही है, हालांकि बीजपी शिवसेना को सिर्फ उपमुख्यमंत्री पद देने को तैयार है। 

लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों और नतीजों में शिवसेना के 2014 के चुनावों से बेहतर प्रदर्शन और बीजेपी की सीटों में गिरावट को देखते हुए शिवसेना की आदित्य को सीएम बनाने की मांग मजबूत हो सकती है। 

इन चुनावों में बीजेपी ने जहां 150 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो वहीं शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2014 के चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ते हुए क्रमश: 122 और 63 सीटें जीती थीं और चुनाव बाद गठबंधन करते हुए सरकार बनाई थी।   

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Aaditya thackeray win his debut election from Worli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे