महाराष्ट्र: पालघर में एक महीने में करीब 100 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा

By भाषा | Updated: December 15, 2020 09:55 IST2020-12-15T09:55:15+5:302020-12-15T09:55:15+5:30

Maharashtra: Around 100 people stray dogs in Palghar in a month | महाराष्ट्र: पालघर में एक महीने में करीब 100 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा

महाराष्ट्र: पालघर में एक महीने में करीब 100 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा

पालघर, 15 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के मनोर कस्बे में पिछले महीने से करीब 100 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जागीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्निल कुम्बदवाड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में भारी वृद्धि हुई है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने कुत्तों के काटने के 58 मामले सामने आए थे और एक से 10 दिसंबर तक ऐसे अन्य 37 मामले प्रकाश में आए।

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते के काटने के दो और मामले आए, जिनमें पीड़ित पांच -सात साल के बच्चे थे। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।’’

अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में ज्यादातर पीड़ित बच्चे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग है कि मनोर ग्राम पंचायत इस समस्या को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Around 100 people stray dogs in Palghar in a month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे