महाराष्ट्र : रिश्तेदार की गोली से बाल-बाल बचा व्यक्ति

By भाषा | Published: November 21, 2020 01:09 PM2020-11-21T13:09:33+5:302020-11-21T13:09:33+5:30

Maharashtra: A person narrowly escaped from a relative's pill | महाराष्ट्र : रिश्तेदार की गोली से बाल-बाल बचा व्यक्ति

महाराष्ट्र : रिश्तेदार की गोली से बाल-बाल बचा व्यक्ति

ठाणे, 21 नवंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में उस समय एक व्यक्ति बाल-बाल बचा जब एक रिश्तेदार ने उसपर गोली चला दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना नगांव इलाके में शुक्रवार की देर रात हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अशफाक सिद्दिकी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

शांति नगर पुलिस के अधिकारी ने बताया, ‘‘ पीड़ित नौशाद सिद्दिकी और अशफाक सिद्दिकी रिश्तेदार हैं और नगांव इलाके में रहते हैं। नौशाद का एक लड़की से संबंध था, जो उनकी रिश्तेदार है। आरोपी ने इसको लेकर उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इससे परेशान अशफाक अपने एक दोस्त से रिवाल्वर मांगकर लाया और शुक्रवार देर रात करीब एक बजे नौशाद पर खिड़की से उस समय गोली चलाई, जब वह सो रहा था। हालांकि, नौशाद को कोई चोट नहीं आई।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार रात को भारतीय दंड संहिता की धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A person narrowly escaped from a relative's pill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे