लखनऊः सदी के पच्चीसवें साल में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अब तक का सबसे भव्य और दिव्य महाकुंभ होने जा रहा है. इस महाकुंभ में जहां एक तरफ तमाम अखाड़े और धर्माचार्य करोड़ों श्रद्धालुओं को धर्म महत्व समझाएँगे तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीते साढ़े सात वर्षों की अपनी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे. सीएम योगी की उपलब्धियों की ब्रांडिंग करने के लिए प्रदेश सरकार ने 40 पेज की एक बुकलेट तैयार की है. इस बुकलेट में बीते साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हुई, अवस्थापना सुविधाएं में कैसे और कितना विस्तार हुआ.
निवेश में कितनी बढ़ोत्तरी हुई, किसानों का उत्थान कैसे किया गया और वंचितों को वरीयता देते कैसे मुख्यधारा में लाया गया यह बताने के साथ ही विभिन्न विभागों की उपलब्धियां गिनाई गईं हैं. इसके अलावा इन बुकलेट में युवाओं, महिलाओं, किसानों के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते साढ़े सात वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी भी दी गई है. यह बुकलेट कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि देश और दुनिया के लोग योगी सरकार द्वारा राज्य में कराए गए कार्यों के बारे में जान सके.
बुकलेट में मंदिर निर्माण से लेकर राजस्व वसूली का जिक्र
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई इस बुकलेट की टैगलाइन सुशासन, विकास व रोजगार है. इसके कवर पेज पर गंगा जी का पूजन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर दी गई है. इस प्रचार बुकलेट में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर राज्य में राजस्व वसूली कितनी हो रही है, इसका भी जिक्र है.
इस 40 पेज पर डबल इंजन की सरकार के साढ़े सात वर्ष के तहत योगी सरकार की सबसे पहली उपलब्धि सुदृढ़ कानून व्यवस्था बताई गई है. कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार ने इस बुकलेट में बताया है कि यूपी की कानून व्यवस्था की स्थिति और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है.
लखनऊ, नोएडा ( गौतमबुद्धनगर) , कानपुर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई है. महिला एवं बाल अपराध संबंधी मामलों के निस्तारण में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है. दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में अब तक 217 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं. गैंगस्टर अधिनियम के तहत 140.90 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
इसी प्रकार इस बुकलेट में अवस्थापना सुविधाओं के बारे में बताया गया है कि भारत के कुल मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग का लगभग 45 प्रतिशत योगदान उत्तर प्रदेश दे रहा है. सरकार छह औद्योगिक गलियारे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तथा छह औद्योगिक गलियारे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में विकसित कर रही है.
एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम की शुरुआत के बाद राज्य का निर्यात 88,967 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.80 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है. हरियाली बढ़ाने के लिए भी सरकार ने बड़े प्रयास किए हैं। अब तक सरकार 204 करोड़ से अधिक पौधे लगा चुकी है. नगर विकास के तहत यूपी के शहरों में साफ सफाई से लेकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए गए कार्यों का जिक्र भी किया गया है.
इन उपलब्धियों का भी जिक्र:
अब तक 6.50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई 56.50 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 में जीएसडीपी बढ़कर 25.48 लाख करोड़उत्तर प्रदेश में 1,21,324 मजरों का विद्युतीकरण किया गया प्रतिदिन नौ किलोमीटर की औसत से सड़कों का चौड़ीकरण व सुधार, उत्तर प्रदेश में 11 किलोमीटर प्रतिदिन नई सड़क का निर्माणपीएम स्वामित्व योजना के तहत अब तक 86,62,801 परिवारों को घरौनी दी गई पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पर्यटन पुलिस का गठनअवैध कब्जे हटाने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठनमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 4,17,232 जोड़ों का विवाहगोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का शुभारंभप्रदेश में 50 इन्क्यूबेटर तथा 72 हजार स्टार्टअप संचालितमुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में तीन वर्षों में 700 से अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलउत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आय में 9.2 प्रतिशत का योगदान