Maha Kumbh Stampede:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अचानक भगदड़ मचने से हालात बेकाबू हो गए है। लाखों की संख्या में जुटे भक्तों के बीच भगदड़ मचने से कई घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज के एक प्रत्यक्षदर्शी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के अनुसार, भगदड़ सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे। घायलों की संख्या का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के अनुसार, “समस्या मुख्य रूप से इस तथ्य के कारण थी कि भीड़ को पता नहीं था कि स्नान के बाद कहाँ जाना है। ये लोग अपने सिर पर भारी सामान ढो रहे थे। बड़ी संख्या में लोहे के कूड़ेदान थे, जिन्हें तीर्थयात्री नहीं देख पा रहे थे। कुछ लोग संतुलन खो देने के कारण गिर गए। उनका सामान पूरे इलाके में देखा जा सकता था।”
कंटेंट क्रिएटर ने कहा, "यही वह स्थिति थी, जिसके कारण भगदड़ मची।"
मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में शामिल होने की उम्मीद है।
13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। अकेले मंगलवार को 4.8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
भगदड़ की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की, विकास की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपायों का आह्वान किया।
गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के कारण भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा।
महाकुंभ मेले में 'दूसरे शाही स्नान' के दिन मौनी अमावस्या पर घाटों और त्रिवेणी संगम पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण प्रशासन के लिए उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। जनता को संबोधित करने वाली प्रणाली से भी घोषणाएं की जा रही थीं, जिसमें श्रद्धालुओं से पवित्र स्नान करने के बाद दूसरों के लिए घाट खाली करने को कहा जा रहा था।
भगदड़ की अफरातफरी के बीच कई लोग इस पवित्र दिन पर स्नान किए बिना ही लौट गए। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था को पहले ही चाक-चौबंद कर दिया है। सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी श्रद्धालुओं से घाटों को संगम के समान मानने और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने से बचने को कहा है।
प्रशासन हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाएगा। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ मेला 2025 में 15 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम और घाटों पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यूपी सरकार ने बताया कि अकेले मंगलवार को 4.8 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के 3.5 करोड़ से अधिक है।