लाइव न्यूज़ :

Maha Kumbh: 5 से 30 दिसंबर के बीच न्योता बांटेंगे यूपी के मंत्री?, महाराष्ट्र जाएंगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, हर गांव में महाकुंभ आमंत्रण भेजेगी योगी सरकार 

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 4, 2024 17:33 IST

Maha Kumbh 2025: योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को महाकुंभ में आने का न्यौता देने जाएंगे.

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को न्योता देने जाएंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने का न्योता देने जाएंगे. राज्यवार मंत्रियों के न्योता देने जाने का कार्यक्रम फाइनल कर मंत्रियों को सूचित किया है.

Maha Kumbh 2025: अगले साल प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे आस्था के महापर्व यानी महाकुंभ का न्योता देश के हर गांव में भेजा जाएगा. इसके साथ ही देश के हर राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को योगी सरकार महाकुंभ में आने का न्यौता भेजेगी. यह न्योता देने के लिए योगी सरकार के मंत्री विभिन्न राज्यों में जाएंगे. जहां वह राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को महाकुंभ में न्योता देकर उस राज्य की जनता को भी महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को महाकुंभ में आने का न्यौता देने जाएंगे.

जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को न्योता देने जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने का न्योता देने जाएंगे. जल्दी ही इस संबंध में उनका कार्यक्रम फाइनल होगा.

योगी सरकार के ये मंत्री राज्यों में न्योता देने जाएंगे

राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को महाकुंभ में आने का न्योता देने के लिए योगी सरकार के मंत्रियों का कार्यक्रम सीएम योगी ने फाइनल कर दिए हैं. जिसके चलते 5 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच अलग-अलग राज्यों में योगी सरकार के मंत्री न्योता देने जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्यवार मंत्रियों के न्योता देने जाने का कार्यक्रम फाइनल कर मंत्रियों को सूचित किया है.

राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को योगी सरकार के मंत्री महाकुंभ में आने के लिए  आमंत्रण के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्र और गंगाजल भी भेंट करेंगे. सीएम कार्यालय के अफसरों के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार यानी 5 दिसंबर को तेलंगाना जाएंगे और वहां के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को वह महाकुंभ में आने का न्योता देंगे.

केशव मौर्य आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करने जाएंगे. केशव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रदेश सरकार का निमंत्रण लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान जाएंगे.

इसी तरह सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया और योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करने जाएंगे. दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने जाएंगे.

जबकि गुजरात कैडर के ब्यूरोक्रेट से यूपी में राजनीति का सफर तय करने वाले नगर विकास मंत्री एके शर्मा गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. उनके साथ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी गुजरात जाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को झारखंड में निमंत्रण लेकर जाने की ज़िम्मेदारी दी गई है.

जबकि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव को महाकुंभ का न्योता देने जाएंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के साथ राजस्थान जाकर वहां की जनता को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे. ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी महाकुंभ में आने का निमंत्रण देने जाएंगे

महाराष्ट्र में उनके साथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जाएंगे. इसी प्रकार योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री बलदेव औलख हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने के लिए जाएंगे. जबकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कर्नाटक और दिल्ली में निमंत्रण लेकर जाएंगे. इसी प्रकार उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी और योगी सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को को निमंत्रण देने जाएंगी. 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथकुम्भ मेलाप्रयागराजउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई