मदरसा पैरा शिक्षकों ने मंत्री के सामने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 6, 2021 21:40 IST2021-12-06T21:40:54+5:302021-12-06T21:40:54+5:30

Madrasa para teachers demonstrated in front of the minister | मदरसा पैरा शिक्षकों ने मंत्री के सामने प्रदर्शन किया

मदरसा पैरा शिक्षकों ने मंत्री के सामने प्रदर्शन किया

जयपुर, छह दिसंबर मदरसा पैरा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को टोंक में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की यात्रा के दौरान प्रदर्शन किया।

ये अध्यापक अपनी सेवाओं के नियमन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

शाले मोहम्मद टोंक जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वे कांग्रेस की जयपुर में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' की तैयारियों के संबंध में पार्टी नेताओं से मिलने टोंक पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार, जैसे ही मंत्री का काफिला टोंक के सर्किट हाउस पहुंचा, आंदोलनकारी पैरा टीचर ने नारेबाजी शुरू कर दी। मंत्री ने इनके प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनका ज्ञापन लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madrasa para teachers demonstrated in front of the minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे