मध्य प्रदेश: उज्जैन में दर्दनाक हादसा! ट्रक की टक्कर से चार स्कूली बच्चों की मौत, 11 घायल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 22, 2022 12:34 PM2022-08-22T12:34:49+5:302022-08-22T12:34:49+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल कस्बे में झिरन्या फाटा के पास सोमवार को एक वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने पर चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

Madhya Pradesh: Tragic accident in Ujjain, Four school children killed, 11 injured in truck collision | मध्य प्रदेश: उज्जैन में दर्दनाक हादसा! ट्रक की टक्कर से चार स्कूली बच्चों की मौत, 11 घायल

मध्य प्रदेश में ट्रक की टक्कर से चार स्कूली बच्चों की मौत

उज्जैन: नागदा रोड पर हताई पालकी के समीप उन्हेल से नागदा के स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों के वाहन की ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हो गए। इनमे से 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 का उपचार उज्जैन के 3 अलग अलग निजी अस्पतालों और नागदा में किया जा रहा है।

दुर्घटना सोमवार सुबह उन्हेल -नागदा रोड पर ग्राम हटाई पालकी के पास हुई। प्रतिदिन की तरह उन्हेल निवासी बच्चे प्राइवेट वाहन में सवार होकर नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के लिए रवाना हुए थे। ये सभी बच्चे कक्षा 6 से 8 के छात्र हैं। ग्राम हटाई पालकी के समीप जब इनका वाहन पहुंचा तो नागदा की ओर से आ रहे ट्रक से इनकी सीधी टक्कर हो गई।

इसमें सभी स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ।गंभीर छात्र छात्राओं को उज्जैन रेफर किया गया। उज्जैन लाए गए छात्र छात्राओं में से 4 की मौत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार वाहन में 15 बच्चे और ड्राइवर था।

11 बच्चों का उपचार जारी है। ट्रक ड्राइवर एवम बच्चों के वाहन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। सभी बच्चे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी हैं। बच्चों को लेकर जा रहा वाहन अनुबंधित था या स्कूल का था, इसकी अभी जांच की जा रही है। दुर्घटना की सूचना लगते  ही उन्हेल नगर में हड़कंप का माहौल हो गया । छात्र छात्राओं के परिजन सूचना मिलने पर तुरंत नागदा और उसके बाद उज्जैन के अस्पतालों में पहुंचने लगे थे।

Web Title: Madhya Pradesh: Tragic accident in Ujjain, Four school children killed, 11 injured in truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे