मध्य प्रदेश: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर मिलेगी क्यूआर आधारित ऑडियो गाइड की सौगात, एमपी टूरिज्म बोर्ड की नई पहल

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 16, 2023 21:45 IST2023-05-16T21:45:32+5:302023-05-16T21:45:32+5:30

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर शाम 6 बजे इंदौर के लाल बाग पैलेस में 7 संग्रहालयों में क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड का शुभारंभ करेंगी। 

Madhya Pradesh: QR based audio guide will be presented on International Museum Day, new initiative of MP Tourism Board | मध्य प्रदेश: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर मिलेगी क्यूआर आधारित ऑडियो गाइड की सौगात, एमपी टूरिज्म बोर्ड की नई पहल

मध्य प्रदेश: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर मिलेगी क्यूआर आधारित ऑडियो गाइड की सौगात, एमपी टूरिज्म बोर्ड की नई पहल

Highlightsप्रदेश के इतिहास को तकनीक से जोड़ते हुए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की यह नई पहल क्यूआर कोड से स्केन करने पर मिलेगी इतिहास की रोचक जानकारी1

इंदौर: मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और संस्कृति को पर्यटक अब क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड से जान सकेंगे। प्रदेश के इतिहास को तकनीक से जोड़ते हुए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की यह नई पहल है। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर शाम 6 बजे इंदौर के लाल बाग पैलेस में 7 संग्रहालयों में क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड का शुभारंभ करेंगी। 

भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय, इंदौर का लालबाग पैलेस, ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय, धुबेला का महाराज छत्रसाल संग्रहालय और उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी मिलेगी।
    
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खास कर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर (QR) कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल फोन से स्केन करने पर ऑडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। 

इन गंतव्यों का चयन करते वक्त ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहाँ गाइड की उपलब्धता नहीं है। उल्लेखनीय है कि टूरिज्म बोर्ड द्वारा सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित की जा रही है। 

साथ ही लाल बाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है। सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाईल में क्यूआर कोड स्केन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्केन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सागो बडी एप (Sago Buddy App)

"सागो ट्रेवल बडी" एक यात्रा एप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा यात्रा सूचनाओं को मिला कर यात्री और पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाया जा सकता है। इस में यात्रियों की आवश्यकता, रुचि, आयु अनुसार विभिन्न भाषाओं में श्रव्य टूर उपलब्ध है। सागो जीपीएस सूचना, क्यूआर कोड, इमेज सर्च और एग्जिबिटनंबर जैसी सुविधा से सूचना उपलब्ध करवाता है।

ऐसे करें एप डाउनलोड

मोबाईल में प्ले स्टोर पर जाकर सागो बडी एप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद सागो बडी ऐप में क्यूआर कोड स्केन करने से पर्यटन स्थल से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुनी जा सकेगी।

Web Title: Madhya Pradesh: QR based audio guide will be presented on International Museum Day, new initiative of MP Tourism Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे