राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए शनिवार शाम को यहां सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे। शहर के बेहद व्यस्त रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास किये गये विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बड़ी तादाद देखी गयी।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि एनआरसी तथा नागरिकता संशोधन कानून के प्रावधानों के कारण एक संप्रदाय विशेष के नागरिकों को भेदभाव का शिकार होना पड़ेगा।
प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां भी थाम रखी थीं जिन पर लिखा था-"एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का गोरखधंधा है।"
मुख्य सड़क पर प्रदर्शनकारियों की बड़ी तादाद के चलते रीगल चौराहे और इसके आस-पास के इलाकों में शाम के व्यस्त समय में यातायात बाधित हुआ।