मध्य प्रदेश : अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीज भागे, मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 6, 2021 07:42 PM2021-04-06T19:42:34+5:302021-04-06T19:42:34+5:30

Madhya Pradesh: Four Corona patients hospitalized, case registered | मध्य प्रदेश : अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीज भागे, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश : अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीज भागे, मामला दर्ज

शिवपुरी (मप्र), छह अप्रैल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला चिकित्सालय के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओं सहित चार मरीज कथित रूप से भाग गये। इस मामले में पुलिस ने इन चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कोतवाली पुलिस निरीक्षक बादाम सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘शिवपुरी जिला चिकित्सालय प्रशासन की शिकायत पर अस्पताल से भागे इन चारों कोरोना पॉजिटिव लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में भादंवि की धारा 188, 269 एवं 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों, जिनमें दो पुरुष एवं एक महिला है, को संक्रमित होने के बाद पृथक वार्ड में रखा गया था और वे तीनों बिना किसी को बताये तीन अप्रैल की रात को लगभग आठ बजे अस्पताल से भाग गये।

सिंह ने बताया कि इसी प्रकार एक अन्य महिला मरीज को भी कोविड से संक्रमित होने के बाद पृथक में रखा गया था और वह चार अप्रैल को वहां से भाग गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Four Corona patients hospitalized, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे