मध्य प्रदेश चुनाव की रणभूमि में नई सपाक्स पार्टी का ऐलान, सभी 230 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

By भाषा | Published: October 3, 2018 03:20 AM2018-10-03T03:20:59+5:302018-10-03T03:20:59+5:30

सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद हीरालाल त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सपाक्स ने दो अक्टूबर को मध्यप्रदेश में नया राजनीतिक दल ‘सपाक्स पार्टी’ बनाने की औपचारिक घोषणा की है।

Madhya Pradesh election: New sapaks party fight all 230 seats candidates | मध्य प्रदेश चुनाव की रणभूमि में नई सपाक्स पार्टी का ऐलान, सभी 230 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

मध्य प्रदेश चुनाव की रणभूमि में नई सपाक्स पार्टी का ऐलान, सभी 230 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

भोपाल, 02 अक्टूबर: सपाक्स ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में एक नया राजनीतिक दल ‘सपाक्स पार्टी’ बनाते हुए घोषणा की है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी ।

मध्यप्रदेश सपाक्स समाज के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी को इस नई पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। सपाक्स यानी सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था मध्य प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों का संगठन है।

सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद हीरालाल त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सपाक्स ने दो अक्टूबर को मध्यप्रदेश में नया राजनीतिक दल ‘सपाक्स पार्टी’ बनाने की औपचारिक घोषणा की है। यह पार्टी मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।’’ पार्टी के नवनिर्वाचित संगठन महासचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि इस पार्टी में चार उपाध्यक्ष भी बनाये गये हैं, जिनमें भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी विजय वाते, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी वीणा घाणेकर, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक के एल साहू एवं बैतूल के उद्योगपति राजीव खंडेलवाल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम एवं प्रमोशन में आरक्षण का विरोध हमारा मुख्य मुद्दा होगा ।

तिवारी ने बताया कि सपाक्स समाज आरक्षण और पिछड़ों का विरोधी नहीं है। जो पिछड़े हैं उन्हें आगे लाने के लिए आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन यह जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए। जिन्हें एक बार आरक्षण मिल गया है, उन्हें फिर से नहीं मिलना चाहिए। एससी-एसटी में एक विशेष वर्ग आरक्षण का लाभ ले रहा है, जबकि पिछड़ों को लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार से हम पिछले दो साल से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे हैं । अब राजनीतिक दल के रूप में ही हम इस व्यवस्था को सुधारेंगे ।

Web Title: Madhya Pradesh election: New sapaks party fight all 230 seats candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे