लाइव न्यूज़ :

लुलु मॉल नमाज विवाद: मॉल को शुद्ध करने पहुंच अयोध्या के परमहंस, पुलिस ने रोका तो कहा- दूर हटो छुओ मत, वीडियो हुआ वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: July 20, 2022 09:16 IST

नमाज पढ़ने के आरोप में, जैसा कि 12 जुलाई को वायरल वीडियो में दर्ज है, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे लखनऊ के मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी के आतिफ खान और लहरपुर, सीतापुर के दो भाई, मोहम्मद लोकमन अली और मोहम्मद नोमान अली हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलुलु मॉल में विवाद में पुलिस ने मंगलवार 4 लोगों को गिरफ्तार कियागिरफ्तारियों को लेकर दावा किया गया कि हिंदुओं को मुस्लिम बनाकर पुलिस ने गिरफ्तारी दिखाईमंगलवार को अयोध्या के परमहंस को गिरफ्तार किया गया जब वे मॉल को शुद्ध करने पहुंचे थे

लखनऊः यहां के लुलु मॉल में नमाज अदा करने के आरोप में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इसपर भी विवाद खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने दावा किया कि हिंदू पुरुषों को मुस्लिम के रूप में पेश किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन विवादों पर लखनऊ पुलिस आयुक्तालय ने दावा किया ये सब झूठ है। गिरफ्तारियों के बारे में गलत सूचना मिली है। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारियां नमाज अदा करने और हनुमान चालीसा का जाप करने के संबंध में हुई हैं।

गिरफ्तार लोगों के नाम पर विवाद

पुलिस ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक और गौरव गोस्वामी को 15 जुलाई को मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अरशद अली उसी दिन गिरफ्तार किया गया एक अन्य व्यक्ति था जो मॉल के अंदर नमाज अदा करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इनमें से कोई भी व्यक्ति उस वीडियो में नहीं था जो सबसे पहले वायरल हुआ था।

नमाज पढ़ने के आरोप में, जैसा कि 12 जुलाई को वायरल वीडियो में दर्ज है, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे लखनऊ के मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी के आतिफ खान और लहरपुर, सीतापुर के दो भाई, मोहम्मद लोकमन अली और मोहम्मद नोमान अली हैं।

परमहंस का वीडियो वायरल

इस बीच अयोध्या के परमहंस दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस वालों के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं। खबर के मुताबिक परमहंस को मंगलवार को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया। क्योंकि वह 12 जुलाई को नमाज अदा करने के बाद इलाके को शुद्ध करने के लिए लुलु मॉल पहुंचे थे। वीडियो में पुलिस कर्मियों से उनको बहस करते देखा जा सकता है। वह पुलिसवालों से दूर रहने को कहते हैं। परमहंस दास ने बाद में आरोप लगाया, "चूंकि मैंने भगवा कपड़े पहना हूं, इसलिए पुलिस ने मुझे मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया।"

आदित्यनाथ का कड़ा संदेश

बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ प्रशासन से गंभीर कदम उठाने को कहा, जिसके बाद मंगलवार को चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लुलु मॉल को राजनीतिक केंद्र में बदल दिया गया है। कुछ खास लोग बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। मॉल में आने वाले लोगों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।''

लुलु मॉल ने जारी किया बयान

लुलु मॉल ने पहले स्पष्ट किया था कि परिसर के अंदर किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है और उसी का उल्लेख करते हुए नोटिस बोर्ड लगाए हैं। विवादों के बीच कि मॉल के अधिकांश कर्मचारी मुस्लिम हैं क्योंकि मॉल का स्वामित्व भारतीय मूल के मुस्लिम अरबपति के पास है, मॉल के अधिकारियों ने एक नया बयान दिया और कहा कि इसके 80% से अधिक कर्मचारी हिंदू हैं। “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारी संस्था को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे कर्मचारियों में स्थानीय निवासी और यूपी और देश भर के लोग शामिल हैं। इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक हिंदू हैं, बाकी मुस्लिम, ईसाई और अन्य हैं। हमारे संगठन में किसी को भी कोई धार्मिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है।

टॅग्स :लुलु मॉललखनऊउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई