नई दिल्लीः महंगाई से त्रस्त जनता के लिए गुरुवार का दिन बुरी खबर लेकर आया है। भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं। LPG गैस के दाम प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 पहुंच चुकी हैं।
वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले 7 मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ाए गए थे। जिससे देश के कई हिस्सों में गैस की कीमतें 1000 के करीब पहुंच गई थीं।
बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।