लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बदल जाएगा पूरा मंत्रिमंडल?, दूसरे राज्यों में लागू हो सकता है गुजरात मॉडल, पीएम मोदी के आह्वान से खलबली

By शरद गुप्ता | Updated: December 17, 2022 20:49 IST

बीजेपी रणनीतिः अगले वर्ष 9 राज्यों में चुनाव होने हैं और 2024 में महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में चुनाव होंगे. भाजपा अपनी सरकार एक कमजोर संगठन वाली कांग्रेस के हाथों गंवा बैठी.

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा को छोड़कर शेष 10 राज्यों में भाजपा या उसके सहयोगियों की सरकार है. भाजपा शासित जिन बड़े राज्यों में सबसे पहले चुनाव होना है उनमें कर्नाटक और मध्य प्रदेश शामिल हैं. कर्नाटक की बासवराव बोम्मई की और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारों के सिर पर तलवार लटक रही है.

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव के बाद आयोजित संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में चुनाव जीतने की रणनीति को दूसरे राज्यों में  भी अपनाने के आह्वान से भाजपा शासित राज्य में खलबली मच गई है. गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक एक वर्ष पहले न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया गया था.

विजय रुपाणी सरकार की जगह भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार बना दी गई जिससे लोगों की नाराजगी नहीं थी. इसीलिए भाजपा को रिकॉर्ड जीत हासिल हुई. वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भी मौजूदा सरकार से नाराजगी होने के बावजूद जयराम ठाकुर को ही मुख्यमंत्री बनाए रखा गया.

केंद्र सरकार से उपजी दोगुनी एंटी इनकंबेंसी की वजह से भाजपा अपनी सरकार एक कमजोर संगठन वाली कांग्रेस के हाथों गंवा बैठी. इसीलिए अब चुनाव के गुजरात मॉडल की बात हो रही है. अगले वर्ष 9 राज्यों में चुनाव होने हैं और 2024 में महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में चुनाव होंगे.

इनमें से सिर्फ छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा को छोड़कर शेष 10 राज्यों में भाजपा या उसके सहयोगियों की सरकार है. भाजपा शासित जिन बड़े राज्यों में सबसे पहले चुनाव होना है उनमें कर्नाटक और मध्य प्रदेश शामिल हैं. ऐसे में कर्नाटक की बासवराव बोम्मई की और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारों के सिर पर तलवार लटक रही है.

कर्नाटक की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा के हटने के बाद दूसरा कोई भी नेता इतना प्रभावशाली नहीं दिख रहा जो मुख्यमंत्री बनकर लिंगायत, वोक्कालिंगा और ब्राह्मण जैसे सभी तबकों को साथ लेकर चल सके. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में चौहान का स्थान लेने के लिए कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा जैसे विकल्प मौजूद हैं.

इनके साथ ही त्रिपुरा में भी चुनाव होंगे लेकिन वहां 6 महीने पहले ही विप्लव देब के स्थान पर मानिक शाह को मुख्यमंत्री बनाया गया है. अगले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले शेष विधानसभा चुनाव में अधिकतर या तो पूर्वोत्तर के राज्य है या गैर-भाजपा शासित राज्य.

हरियाणा में प्रबल संभावना

हरियाणा में यूं तो 2024 के लोकसभा चुनाव बाद ही विधानसभा चुनाव होंगे लेकिन राज्य के मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने करीबी लोगों को बता दिया है कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे.

मंगलवार को होगा जश्न 

भाजपा के सभी सांसदों को गुजरात भाजपा की ओर से मंगलवार को दिल्ली के एक निजी क्लब में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. इसका आमंत्रण राज्य भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल की ओर से भेजा गया है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावBJPनरेंद्र मोदीअमित शाहहरियाणामध्य प्रदेशमहाराष्ट्रकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील