लाइव न्यूज़ :

लोकमत खास: PM नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का न्यौता दिया ट्रम्प ने, क्या निभाएंगे राष्ट्रपति चुनाव में भूमिका!

By संतोष ठाकुर | Updated: February 25, 2020 05:49 IST

अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय है और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यापक असर भी है. ऐसे में अगर वह राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका जाते हैं तो उनके आगमन को रिपब्लिकन पार्टी अपने पक्ष में भुनाने का प्रयास भी कर सकती है.

Open in App
ठळक मुद्देट्रम्प ने PM मोदी से मुलाकात के बाद उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दिया है. प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार भी कर लिया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने अपनी भारत यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दिया है. प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि यह देखना रोचक होगा कि क्या वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले वहां जाते हैं?

अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय है और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यापक असर भी है. ऐसे में अगर वह राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका जाते हैं तो उनके आगमन को रिपब्लिकन पार्टी अपने पक्ष में भुनाने का प्रयास भी कर सकती है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में है. राष्ट्रपति ट्रम्प के भारतीय दौरे को भी रिपब्लिकन पार्टी के चुनावी अभियान से जोड़कर ही देखा जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि ह्यूस्टन में जिस तरह से 'हाउडी मोदी' में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता सामने आई थी उसका लाभ रिपब्लिकन पार्टी आसन्न राष्ट्रपति चुनाव में लेना चाहती है.

डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर उसके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और प्रधानमंत्री मोदी के साथ गहरी केमेस्ट्री है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में नारा दिया था 'अब की बार फिर से ट्रम्प सरकार' और इससे रिपब्लिकन पार्टी काफी उत्साहित थी. प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का न्यौता दिया है, वह उनके लिए भी इसी तरह का बड़ा स्वागत समारोह आयोजित करेंगे.

अहमदाबाद में हुए स्वागत से वह काफी प्रसन्न थे. खासकर इस कार्यक्र म में शिरकत के लिए आए अमेरिकी प्रवासी भारतीयों की उपिस्थति से वह काफी उत्साहित थे. इस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका में बसे भारतीयों के बीच भी लोकप्रियता कम नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री का प्रभाव चुनाव अभियान पर हो सकता है, लेकिन उनके अपने विचार से प्रधानमंत्री किसी भी ऐसे समारोह में संभवत: नहीं जाएंगे जो प्रत्यक्ष रूप से राजनैतिक हो.

अगर कोई अधिकारिक समारोह होता है तो वहां पर प्रधानमंत्री जा सकते हैं. फिलहाल अगले कुछ महीनों तक उनके पास किसी विदेशी दौरे का समय नहीं है. अगर वह अमेरिका जाते भी हैं तो यह मई—जून के बाद ही हो सकता है. बॉक्स: राजघाट पर पौधरोपण को लेकर भारतीय अधिकारी आश्वस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प मंगलवार को नई दिल्ली में रहेंगे और यहां पर विभिन्न सरकारी कार्यक्र म में शिरकत करेंगे.

वह यहां पर राजघाट भी जाएंगे, लेकिन देर शाम तक परंपरागत पौधरोपण कार्यक्र म को लेकर कोई सहमति भारतीय और अमेरिकी प्रशासन में नहीं बन पाई थी. यहां पर जब भी कोई विदेशी मेहमान आता है तो उसके हाथों से एक पौधा का रोपण किया जाता है. हालांकि भारतीय पक्ष ने कहा है कि यह मसला सुलझ जाएगा. अमेरिकी प्रशासन को तीन पौधों की जानकारी दी गई है. उ

नका यह कहना था कि भारतीय मौसम के अनुकूल ऐसा पौधा लगाने पर ही सहमति बन सकती है जो पर्यावरण हितैषी भी हो और जल्द बड़ा होता हो. इसके लिए बातचीत चल रही है.

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्राडोनाल्ड ट्रम्पनरेंद्र मोदीलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक