Rajasthan Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव के सामने आए नतीजों में राजस्थान के चूरू से उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दामाद राहुल कस्वां अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे ये साफ हो चला था कि अब भाजपा के हार के समीकरण तेज हो गए थे, क्योंकि उन्होंने इससे पहले अपने समर्थकों के बीच बैठक की थी। फिर उनकी राय के बाद ही नई राहें चुनी।
Rajasthan Election Result 2024: राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। 2019 में एक भी सीट जीतने में नाकाम रहने वाली कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उसके सहयोगी तीन सीटों पर आगे हैं। 25 सीटों के रुझान में 14 सीटों पर बीजेपी आगे है।बीजेपी को चूरू में झटका लगता दिख रहा है। शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, यहां से राहुल कस्वां 71 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं।
इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि राहुल को 728211 वोट मिले और देवेंद्र झाझरिया को 655474 मत मिले हैं। चुनाव के नतीजे आते ही राहुल कस्वां के समर्थक सड़कों पर निकले और जमकर ढोल की ताश पर नाचते दिखे।