लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में 30 साल से लोकसभा नहीं पहुंचा कोई मुस्लिम सांसद, 1984 में जीते थे अहमद पटेल!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 5, 2019 14:19 IST2019-04-05T14:18:08+5:302019-04-05T14:19:13+5:30

1989 में भरूच सीट से अहमद पटेल बीजेपी के चंटू देशमुख से हार गए और उसके बाद से आज तक कोई मुस्लिम सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा। गुजरात में 9.5 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।

Lok Sabha Elections: No Muslim MP from Gujarat in last 30 years | लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में 30 साल से लोकसभा नहीं पहुंचा कोई मुस्लिम सांसद, 1984 में जीते थे अहमद पटेल!

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में 30 साल से लोकसभा नहीं पहुंचा कोई मुस्लिम सांसद, 1984 में जीते थे अहमद पटेल!

गुजरात में करीब 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है लेकिन इस राज्य से पिछले 30 सालों में कोई मुस्लिम प्रतिनिधि लोकसभा चुनाव जीतकर संसद नहीं पहुंचा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1984 में अहमद पटेल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा तक का रास्ता तय किया था। 1989 में भरूच सीट से अहमद पटेल बीजेपी के चंटू देशमुख से हार गए और उसके बाद से आज तक कोई मुस्लिम सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा। गुजरात में राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाने से हिचकिचाती हैं। भरूच से कांग्रेस कार्यकर्ता एकबार फिर अहमद पटेल को लड़ाने की मांग कर रहे हैं।

1962 में गुजरात में लोकसभा चुनावों की शुरुआत हुई थी। तब से आज तक कुल 3,154 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इन सभी में सिर्फ 15 प्रत्याशी ही मुस्लिम हैं। पिछले 30 सालों में प्रत्याशी खड़े तो हुए लेकिन जीत नहीं दर्ज कर सके।

2014 आम चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा जमा लिया था और कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी। हालांकि 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए 182 में से बीजेपी को 99 पर रोक दिया।

पिछले दस सालों के आंकड़ेः-

लोकसभा चुनावकुल प्रत्याशियों की संख्याकांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या
1962682
1967800
19711181
19771123
19801691
19842291
19892612
19914201
19965770
19981391
19991590
20041621
20093261
20143341

मुस्लिम प्रतिनिधित्व के लिहाज से 1977 का साल अच्छा रहा था।  इस साल भरूच से अहमद पटेल और अहमदाबाद से एहसान जाफरी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 337 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से 67 मुस्लिम थे। इस साल कांग्रेस ने केवल एक प्रत्याशी मकसूद मिर्जा को नवसारी से टिकट दिया था। 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी का कहना है कि विधानसभा में हमारी पार्टी के तीन मुस्लिम विधायक हैं। पहले भी हमने मुस्लिम प्रत्याशियों को लोकसभा में टिकट दिया है लेकिन वो जीत नहीं सके।

Web Title: Lok Sabha Elections: No Muslim MP from Gujarat in last 30 years



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.