लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः नए मतदाताओं और राष्ट्रवाद के दम पर पीएम मोदी कर रहे हैं राजस्थान फतह की तैयारी?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: April 24, 2019 05:57 IST

चुनावी सभा में मोदी का भाषण नए युवा मतदाताओं और राष्ट्रवाद पर ही फोकस रहा, वे बोले- हम उस परंपरा के हैं कि किसी को छेड़ते नहीं हैं और किसी ने छेड़ा, तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं.

Open in App
ठळक मुद्देएम मोदी का कहना था कि- मां भारती का वैभव बढ़ाने की जिम्मेदारी उन युवा साथियों पर भी हैलोकसभा में पहली बार वोट डाल रहे हैं. जो 21वी सदी में पैदा हुआ है, वो वोट 21वीं सदी के लिए देगा

पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण राजस्थान की सियासी जंग जीतने के लिए पहले चित्तौड़गढ़ और दूसरे दिन उदयपुर पहुंचे. उदयपुर की चुनावी सभा के दौरान मंच पर दीया कुमारी, गुलाबचंद कटारिया सहित अनेक नेता मौजूद रहे, तो चित्तौड़गढ़ की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं.

चुनावी सभा में मोदी का भाषण नए युवा मतदाताओं और राष्ट्रवाद पर ही फोकस रहा, वे बोले- हम उस परंपरा के हैं कि किसी को छेड़ते नहीं हैं और किसी ने छेड़ा, तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं.

पीएम मोदी का कहना था कि- मां भारती का वैभव बढ़ाने की जिम्मेदारी उन युवा साथियों पर भी है, जो लोकसभा में पहली बार वोट डाल रहे हैं. जो 21वी सदी में पैदा हुआ है, वो वोट 21वीं सदी के लिए देगा. उसे अपने सपने इसी सदी में साकार करने हैं. उसके लिए जो भी है, ये सदी है. इन पांच वर्षों में देश की जो मजबूत नींव बनेगी, वह 21वीं सदी का भाग्य निर्धारित करने वाली है. जो पहली बार लोकसभा के चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं, उन्हे मैं शुभकामनाएं देता हूं और प्रधानसेवक के रूप में स्वागत करता हूं. एक माह बाद 23 मई को चुनाव परिणामों के बाद फिर एक बार मोदी सरकार आप बनाएंगे, तब हम सभी इन सपनों को साकार करने के लिए जी-जान से जुटने वाले हैं.

भ्रष्टाचार पर मोदी बोले- भाजपा ने यह दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है. अगर अब कोई धनवान बैंक का पैसा वापस नहीं करता, तो वह चैन की नींद नहीं सो पाएगा. अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है, तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा. जो भागकर देश से बाहर गया है, उसे मिशेल मामा की तरह उठाकर वापस लाया जाएगा. ये हमारी सरकार है, जिसने बैंक का पैसा खाने वालों को सजा दी है.

आतंकवाद पर मोदी बोले- हम उस परंपरा के हैं कि किसी को छेड़ते नहीं हैं और किसी ने छेड़ा, तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं. आतंकवाद पर मोदी प्रहार कर रहा है. खुश हैं ना आप लोग. घर में घुसकर मारता है. राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चुनावों में चर्चा होनी चाहिए. यह कोई नगर निगम या विधानसभा का चुनाव नहीं है, लोकसभा का चुनाव है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए. 

मोदी का यह भी कहना था कि- हमारी सरकार ने देश की साख बढ़ाने, सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ आपका जीवन आसान बनाने का भी लगातार प्रयास किया है. इसका एक उदाहरण है- पासपोर्ट, देश भर में बीते पांच वर्षों में तीन सौ से ज्यादा नए पासपोर्ट केंद्रों की स्थापना की गई है. हाईवे, रेलवे, एयर-वे के अलावा आई-वे मतलब, मोबाइल फोन और इंटरनेट के लिए भी हमने बहुत सारे विकास के कदम उठाए हैं. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत गांव-गांव तक नेटवर्क अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएम मोदी कीे चित्तौड़गढ़ और उदयपुर सभाओं से दक्षिण राजस्थान की पांच सीटों को कवर करने का प्रयास किया गया है. बीजेपी ने वर्ष 2014 में उदयपुर लोस सीट 236762 वोट से, बांसवाड़ा सीट 91916 वोट से, राजसमंद सीट 395006 वोट से, चित्तौड़गढ़ सीट 316857 वोट से और भीलवाड़ा सीट 246264 वोट से जीती थी, परन्तु विस चुनाव 2018 में कई क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ कमजोर पड़ गई, इसीलिए अब बीजेपी के समक्ष इन पांच सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावराजस्थान लोकसभा चुनाव 2019नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई