लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव मोदीजी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए है", ओम बिरला ने कोटा में वोटरों से कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2024 08:34 IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में वोटरों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में जनता से अपील की कि वो भारी संख्या में भाजपा को वोट देंबिड़ला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में भी मैंने हर समय आपके बीच रहने की कोशिश कीउन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के लिए हैं

कोटा: भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते बुधवार को राजस्थान के कोटा में वोटरों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चुनावी भीड़ को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कोटा के नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से कोविड महामारी के चरम के दौरान अपने समर्पण को दोहराया।

उन्होंने कहा, "लोकसभा अध्यक्ष के रूप में भी मैंने हर समय आपके बीच रहने की कोशिश की। कोविड​​​​-19 अवधि के दौरान पूरी दुनिया पीड़ित थी, लेकिन मैंने यह सुनिश्चित किया कि राजस्थान और कोटा के लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान न होना पड़े।"

आगामी चुनावों के महत्व को रेखांकित करते हुए ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तनकारी आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, "ये चुनाव देश की गतिशीलता को बदलने के लिए हैं। ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के लिए हैं।"

कोटा से अपने व्यक्तिगत जुड़ाव का हवाला देते हुए ओम बिड़ला ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में समुदाय से मिले अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुष्टि की, "मैंने अपनी राजनीति यहीं से शुरू की है और यहां से जो प्यार मुझे मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैंने हमेशा आपके प्रति मेरे विश्वास को जीवित रखने की कोशिश की है।"

उन्होंने कहा, ''26 (अप्रैल) को पूरी ताकत से मतदान करके हम नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीटें देकर इतिहास रचेंगे।''

इससे पहले दिन में ओम बिड़ला ने राजस्थान के कोटा से अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करते वक्त बीजेपी नेता ने कहा, ''कोटा के लोगों ने हमेशा मुझे प्यार किया है और यही वजह है कि मैं तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं और इस बार भी क्षेत्र के लोग मुझे अच्छे बहुमत से जीत दिलाएंगे।''

उन्होंने आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भी भरोसा जताया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित तीसरे कार्यकाल में योगदान देगी। उन्होंने कहा, "देश में मोदी सरकार द्वारा किया गया काम लोगों को पसंद आया है। इन चुनावों में देश की जनता एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार पर भरोसा जताएगी।"

मालूम हो कि राजस्थान की 25 संसदीय सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 19 अप्रैल को मतदान के पहले चरण में, जो सात चरण के चुनावों का शुरुआती चरण भी है, 12 सीटों के लिए मतदान आयोजित किया जाएगा। राज्य की बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होगा।

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में होगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024राजस्थान लोकसभा चुनाव २०२४Kotaओम बिरलानरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील