लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "राजीव प्रताप रूडी तो मेरे चाचा हैं, चुनाव जीतने के लिए मैं उनका भी आशीर्वाद मांग रही हूं", राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2024 12:53 IST

बिहार के सारण सीट पर चुनाव लड़ रहीं राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को "चाचा" कहकर संबोधित किया।

Open in App
ठळक मुद्देरोहिणी आचार्य ने भाजपा के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को "चाचा" कहकर संबोधित कियाराजीव प्रताप रूड़ी तो मेरे चाचा हैं और चुनाव जीतने के लिए मैं उनका भी आशीर्वाद मांग रही हूंमुझे यकीन है कि उन्हें गर्व होगा और वो मुझे आज के दिन खासकर जरूर आशीर्वाद देंगे

छपरा: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को "चाचा" कहकर संबोधित किया और कहा कि रूडी उन्हें चुनावी सफलता के लिए अपनी आशीर्वाद दें। इसके साथ उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करके "लोकतंत्र के महापर्व" में भाग लेने की भी अपील की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार पर मैं सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से बाहर आने और नजदीकी मतदान केंद्रों पर वोट डालने की अपील करती हूं।"

जब उनसे रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उनके चाचा हैं और उन्हें को उनके प्रयासों पर गर्व होना चाहिए।

रोहिणी आचार्य ने कहा, "राजीव प्रताप रूड़ी तो मेरे चाचा हैं और मैं चुनाव जीतने के लिए उनका भी आशीर्वाद मांग रही हूं। मुझे यकीन है कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा और वह मुझे आज के दिन खासकर आशीर्वाद जरूर देंगे।"

इसके अलावा आचार्य ने तेजस्वी यादव के भी उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार की बेरोजगारी और मुद्रास्फीति को लेकर जनता के उभरे असंतोष को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, "जनता के आक्रोश को देखने के बाद मैं तेजस्वी यादव के बयान से सहमत हूं। हमारी जनता सरकार बदलना चाहती है क्योंकि वे विभिन्न मुद्दों से पीड़ित हैं। आज बदलाव का दिन है और मुझे विश्वास है कि देश, राज्य और सारण की जनता बदलाव करेगी।"

भाजपा के इस दावे के बारे में कि पार्टी 400 से अधिक सीटें जीतेगी, आचार्य ने उनके व्यापक प्रचार अभियान की आवश्यकता पर सवाल उठाया।

उन्होंने टिप्पणी की, "अगर ऐसा है तो वे बड़े पैमाने पर प्रचार क्यों कर रहे हैं। रैलियां और रोड शो क्यों कर रहे हैं? वे डरे हुए हैं और यह सक्रिय प्रचार उनके डर को दर्शाता है। प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और उम्मीदवार तक सभी डरे-सहमे चुनाव प्रचार कर रहे हैं।"

मालूम हो कि रोहिणी आचार्य, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी हैं। वो भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जिन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी।

रूडी ने 2014 में सारण सीट से लालू यादव की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया था। वहीं 2019 के चुनाव में उन्होंने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को हराया था।

गौरतलब है कि बिहार की 40 सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढी और मधुबनी लोकसभा सीटों पर आज (20 मई) मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, समापन समय तक लाइन में लगे लोगों को अभी भी मतदान करने की अनुमति है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024सरनआरजेडीBJPतेजस्वी यादवनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील