लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: पंजाब में पीएम मोदी की जनसभा तो ओडिशा में राहुल गांधी की रैली, अंतिम चरण के लिए प्रचार तेज

By अंजली चौहान | Updated: May 30, 2024 09:27 IST

Lok Sabha Elections Phase 7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह 11 बजे पंजाब के होशियारपुर में चल रहे लोकसभा चुनाव के लिए एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा और पंजाब में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।

Open in App

Lok Sabha Elections Phase 7: लोकसभा चुनाव के लिए अब मतदान का अंतिम चरण बाकी है। पहले छह चरण पूरे होने के बाद 1 जून को सातवें चरण के लिए कई राज्यों में मतदान होने है। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के होशियारपुर में सुबह करीब 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने चुनाव अभियान के समापन पर, प्रधानमंत्री मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। कन्याकुमारी में, वह रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और उसी स्थान पर ध्यान करेंगे जहाँ स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा और पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे वह ओडिशा के बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में शाम 4 बजे वह पंजाब के नवांशहर में एक ग्राम सभा के माध्यम से लोगों से बातचीत करेंगे।

इसके अलावा गुरुवार को कई अन्य नेता भी आखिरी चरण के लिए अन्य-अन्य चुनावी कार्यों में हिस्सा लेंगे। आज राजनीतिक रूप से कई बड़े घटनाक्रम होने वाले हैं जिसमें अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, अखिलेश यादव समेत कई नेता शामिल होंगे। आइए आपको बताते हैं 30 मई के मुख्य राजनीतिक घटनाक्रम...

1- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे- एक मंडी में सुबह 11:35 बजे और दूसरी हमीरपुर में दोपहर 1 बजे। 

बाद में वह पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, एक आनंदपुर साहिब में दोपहर 2:30 बजे और दूसरी लुधियाना में दोपहर 3:45 बजे। 

2- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाराजगंज एवं घोसी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस-भारत ब्लॉक एवं समाजवादी पार्टी-भारत ब्लॉक प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस-भारत ब्लॉक प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे वे घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी-भारत ब्लॉक प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे।

3- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ तमिलनाडु के मदुरै का दौरा करेंगे और मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन करेंगे। बाद में, वह पुदुक्कोट्टई जिले के थिरुमायम के लिए रवाना होंगे और कोट्टई भैरवर मंदिर में दर्शन करेंगे।

4- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे - एक अमृतसर में सुबह 11:25 बजे, दूसरी फरीदकोट में दोपहर 1:35 बजे। बाद में, दोपहर 3:55 बजे वह रेलवे रोड से अड्डा बाजार, आनंदपुर साहिब, रूपनगर तक रोड शो करेंगे।

5- बिहार में विपक्षी महागठबंधन की जनसभा में राजद के तेजस्वी यादव, बिहार भाकपा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य एवं विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी नालंदा लोकसभा सीट से भारत ब्लॉक प्रत्याशी के समर्थन में दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नालंदा के हिलसा में एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे।

6- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गरिया से अलीपुर जेल तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी। यह रोड शो दोपहर 2 बजे शुरू होगा और दो लोकसभा क्षेत्रों - जादवपुर और कोलकाता दक्षिण को कवर करेगा।

7- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सुबह 9 बजे बिहार के सहरसा जिले के नौहट्टा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024राहुल गांधीनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डाअखिलेश यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील