लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: जदयू ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया, ‘इंडिया’ गठबंधन से अभी तक कोई सहमति नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: January 3, 2024 18:24 IST

Lok Sabha Elections 2024: जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी जिससे यह संकेत मिलता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के साथ पार्टी के मतभेद खत्म नहीं हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस 2019 के चुनाव में इस सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी।भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी।अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए थे। 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए बनी इंडिया गठबंधन में घटक दलों के बीच भले ही सीटों के तालमेल को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल जदयू के द्वारा सीटों के तालमेल की घोषणा के बगैर ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया जाने लगा है।

इसी कड़ी में जदयू ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीतामढ़ी लोकसभा सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम का ऐलान कर दिया था। आज जदयू ने अरुणाचल प्रदेश जदयू के अध्यक्ष रूही तांगुंग को अरुणाचल पश्चिम पीसी (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

इसके साथ ही पार्टी ने फैसला लिया है कि जदयू आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होने वाला है। यह घोषणा पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर किया गया है। जदयू विधान पार्षद और पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने बुधवार को उनके नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है।

जदयू अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी जो 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होने वाला है। यह घोषणा पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशानुसार की जा रही है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पहल पर विपक्ष का इंडिया गठबंधन बना है। अभी विभिन्न राज्यों में सीटों का सहयोगी दलों के साथ बंटवारा होना शेष है।

लेकिन, इसके पहले ही जदयू ने उम्मीदवारों को उतारने की शुरुआत कर दी है। रूही तांगुंग को अरुणाचल पश्चिम पीसी से जहां उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है, वहीं इसके पहले बिहार को लेकर भी एक बड़ी घोषणा हो चुकी है। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पिछले दिनों कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने कहा है।

ऐसे में जदयू ने पहले देवेश और अब रूही तांगुंग के रूप में दो उम्मीदवार तय कर दिए हैं। नीतीश कुमार की पार्टी का यह निर्णय आने उनके इंडिया के सहयोगी दलों को चौंका सकता है। इंडिया में सीटों का बंटवारा फिलहाल हुआ नहीं है। लेकिन जदयू लगातार उम्मीदवार उतारने शुरू कर चुकी है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू ने बिहार में 16 लोकसभा की सीटें जीती थी। अब पार्टी एक बार फिर से उसी तरह बिहार सहित कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन करना चाहती है। इसलिए बिहार के बाहर भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू किया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024जेडीयूनीतीश कुमारअरुणाचल प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील