लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "मोदी के विचारों से प्रभावित हैं, किसी मजबूरी या समझौता के तहत नहीं शामिल हुए एनडीए में", अजित पवार ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2024 13:55 IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का उनका निर्णय कोई मजबूरी या समझौता नहीं था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का निर्णय कोई मजबूरी में या समझौते में नहीं लिया थामहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित हैंपवार ने कहा कि हमारे लिए एनडीए में जाना किसी छुपे हुए समझौते का हिस्सा नहीं है

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का उनका निर्णय कोई मजबूरी या समझौता नहीं था। पवार ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की सोच से बहुत प्रभावित थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, "हमारे लिए एनडीए में जाना कोई मजबूरी की बात नहीं थी और न ही उसमें कोई छुपा हुआ समझौता शामिल था। मैं हमेशा से विकास के बारे में सोचता हूं। आज देश का विकास कौन कर रहा है?"

पवार ने आगे कहा, "मैंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ काम किया था, लेकिन अगर आप आज देखें कि कल खुद पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि हमने एक साल में उतना ही काम किया जितना कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 10 साल की सरकार में किया गया था। मोदी लोगों के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"

अजित पवार ने यह दावा करते हुए कि विपक्षी गुट इंडिया के पास कोई प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं है, जो नेतृत्व और लोकप्रियता के पैमाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सके।

उन्होंने कहा, "देश में 65 फीसदी से अधिक लोग कह रहे हैं कि वे चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए वापस आएं। साल 2019 में नीतीश कुमार के बारे में बहुत चर्चा हुई थी, लेकिन अब वह एनडीए के साथ हैं। इसलिए विपक्ष के पास पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कोई नहीं है। पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है।''

डिप्टी सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा सत्तारूढ़ 'महायुति', जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित गुट) शामिल है, राज्य के 'विकास' के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ''उनके एनसीपी गुट ने सामूहिक रूप से एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह मंत्री बनने की इच्छा से प्रेरित नहीं था बल्कि महाराष्ट्र के विकास के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए था। मैंने यह बार-बार कहा है कि हमारा निर्णय विकास के लिए था, कुछ और के लिए नहीं।"

अजित पवार ने कहा कि देशभर के लोगों ने केंद्र में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को वापस लाने का मन बना लिया है।

एनसीपी चीफ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं, लोग उनका जोरदार स्वागत करते हैं। वह लोगों से उनके दृष्टिकोण और विकास के एजेंडे के लिए अपना चुनावी समर्थन प्रदर्शित करने के लिए कह रहे हैं। वह लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें हमें वोट क्यों देना चाहिए। यह स्पष्ट है कि लोगों ने उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए वापस लाने का मन बना लिया है।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अजित पवारNCPनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील