लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "चुनावी बॉन्ड ने भाजपा के जबरन वसूली को साबित कर दिया है", अखिलेश यादव ने ईडी-सीबीआई छापों को उगाही टूल बताते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 20, 2024 08:20 IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावी बॉन्ड मुद्दे ने भाजपा की जबरन वसूली की रणनीति को उजागर कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनावी बॉन्ड मुद्दे ने भाजपा की जबरन वसूली की रणनीति को उजागर कर दिया हैसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को खड़ा किया आरोपों के कटघरे में उन्होंने कहा कि चंदे की आड़ में भाजपा केंद्रीय एजेंसियों से जबरन वसूली करा रही है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि चुनावी बॉन्ड मुद्दे ने भाजपा की जबरन वसूली की रणनीति को उजागर कर दिया है। इसके साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ईडी और सीबीआई छापों का दुरुपयोग करके जबरन वसूली में लगी हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा, "सरकार ने जबरन वसूली की रणनीति बनाई है और अब चुनावी बॉन्ड के साथ यह साबित हो गया है कि कोई भी उस तरह से जबरन वसूली नहीं कर सकता जैसा भाजपा ने किया है।"

अखिलेश यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि देश और यूपी की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी और देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

सपा नेता ने कथित तौर पर चंदे की आड़ में जबरन वसूली करने और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए भाजपा की जमकर आलोचना की। उन्होंने जोर देकर कहा, ''अन्याय, अत्याचार, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी।''

सपा अध्यक्ष ने केंद्र और यूपी की सत्ता परस काबिज भाजपा की बेहद तीखी आलोचना करते हुए कहा, "भाजपा ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया। वह ईडी और सीबीआई छापों का दुरुपयोग करके जबरन वसूली में लगी हुई है।”

यादव ने भाजपा सरकार पर चंदा मांगने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में हेरफेर करने का आरोप लगाया, जिसके कारण बाद में जांच रोक दी गई। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड और कुछ नहीं बल्कि पैसे ऐंठने का एक तरीका है।

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे कारोबारियों को कर्ज नहीं दिया जा रहा है, लेकिन बड़े उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ माफ कर देते हैं।

यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा से सतर्क रहने और चुनाव के दौरान सतर्क रहने की भी चेतावनी दी।

मालूम हो कि बीते रविवार को मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया की मेगा रैली में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 63 दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में मेगा रैली का आयोजन किया गया।

राहुल गांधी को लिखे पत्र में सपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम और आगामी नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों में व्यस्तता के कारण यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की थी। पत्र में सपा प्रमुख ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सराहना भी की थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024समाजवादी पार्टीअखिलेश यादवBJPप्रवर्तन निदेशालयसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की