लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 10 सालों तक ओडिशा में जीत नहीं मिलेगी", नवीन पटनायक का नरेंद्र मोदी की पार्टी पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 12, 2024 07:30 IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया कि अगले एक दशक में भी भगवा पार्टी ओडिशा में जीत नहीं मिलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनवीन पटनायक ने कहा कि भाजपा को अगले एक दशक में ओडिशा में जीत नहीं मिलेगीउन्होंने भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और लोगों के भरोसे फिर से बीजेडी के जीत का दावा कियानवीन पटनायक ने कहा कि यह तय है कि ओडिशा में बीजेडी को लगातार छठा कार्यकाल मिलेगा

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बीते शनिवार को भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया कि अगले दशक में भी भगवा पार्टी ओडिशा में जीत हासिल नहीं कर पाएगी।

उन्होंने भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के लोगों के भरोसे का उल्लेख करते हुए कहा कि यह तय है कि ओडिशा में बीजद सरकार में लगातार छठा कार्यकाल हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, "आगामी 10 जून को कुछ नहीं होगा। बीजेपी अगले 10 साल में भी ओडिशा में जीत नहीं पाएगी। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के लोगों के प्यार से बीजेडी छठी बार ओडिशा में सरकार बनाएगी।"

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को कागज पर देखे बिना ओडिशा के जिलों और उनकी संबंधित राजधानियों के नाम बताने की चुनौती दी और कहा कि ओडिशा का विकास अवरुद्ध है क्योंकि राज्य सरकार लोगों की क्षमताओं पर भरोसा नहीं करती है।

ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नवीन पटनायक पर सीधा हमला करते हुए कहा, "ओडिशा में पर्यटन क्षेत्र के फलने-फूलने की अपार संभावनाएं हैं। मैं 'नवीन बाबू' को चुनौती देना चाहता हूं क्योंकि वह इतने लंबे समय तक सीएम रहे हैं। वो कागज पर देखे बिना ओडिशा के जिलों के नाम बता दें। अगर सीएम जिलों का नाम नहीं बता सकते हैं तो बताओ वह तुम्हारा दर्द क्या जानेगा?”

इस बीच बीजेडी ने पटनायक सरकार की आलोचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और उनकी टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राज्य के भाजपा नेताओं को बूस्टर खुराक देने आए हैं क्योंकि वो भले ही अपने नेताओं को बूस्टर डोज दें लेकिन उन्हें ओडिशा में सत्ता हासिल नहीं होगी।"

पीएम मोदी के आरोपों के बाद बीजेडी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई, जिसमें नवीन पटनायक के बाद नंबर दो नेता पांडियन ने कहा कि भाजपा नेता पिछले 10 वर्षों से राज्य में सरकार बनाने का "दिवास्वप्न" देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी राज्य के बीजेपी नेताओं को बूस्टर डोज देने आते हैं लेकिन बीजेपी को ही उम्मीद नहीं है कि वे यहां पर सरकार बनाएंगे। उनके नेताओं को उम्मीद नहीं है कि वे सरकार बनाएंगे और उनके जमीनी स्तर के कैडर को भी उम्मीद नहीं है। इसलिए उन्हें बूस्टर खुराक की आवश्यकता है लेकिन ओडिशा भाजपा के लिए बूस्टर खुराक भी मदद नहीं करेगी।”

पांडियन ने कहा कि "कई चुनावी पर्यटक" हैं, जो चुनाव के दौरान ओडिशा आते हैं और मीठे शब्द कहते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद, वे अगले पांच वर्षों के लिए गायब हो जाते हैं।

मालूम हो कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। चार चरणों वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव 13 मई से शुरू होंगे और 20 मई, 25 मई और 1 जून को भी होंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा चुनावों में लगातार छठे कार्यकाल के लिए पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024ओडिशा लोकसभा चुनाव २०२४विधानसभा चुनावनवीन पटनायकनरेंद्र मोदीBJPBJD
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील