Lok Sabha Elections 2024: 'भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त किया', यूपी में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 29, 2024 17:27 IST2024-05-29T17:25:23+5:302024-05-29T17:27:22+5:30

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीओके का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।"

Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah in UP BJP freed Purvanchal from mosquitoes and mafia | Lok Sabha Elections 2024: 'भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त किया', यूपी में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह

Highlightsकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 मई को उत्तर-प्रदेश के बलिया में थेअपने संबोधन में अमित शाह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसेकहा- भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त किया

Lok Sabha Elections 2024:  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 मई को उत्तर-प्रदेश के बलिया में थे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाई है।

अमित शाह ने कहा, "...भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कराने का काम भाजपा ने किया है...एक जमाने में उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बन रही हैं। तोप के गोले बन रहे हैं। अगर युद्ध की नौबत आई तो यूपी में बना तोप का गोला पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा...बुचड खाने की जगह गौशाला बनाने का काम भाजपा ने किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज देश में दो खेमें बने हैं, एक ओर नरेन्द्र मोदी जी हैं और दूसरी ओर दो शहजादे (राहुल बाबा-अखिलेश यादव) हैं। इन दोनों के बीच जनता को तय करना है कि देश की कमान किसे सौंपना है। एक ओर ये सपा-कांग्रेस है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। दूसरी ओर भाजपा और अपना दल है, जिसके नेता मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है।"

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीओके का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा, मैं सोनभद्र की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम एनडीए वाले हैं, भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "मोदी जी ने देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया। कांग्रेस की सरकार में, सोनिया-मनमोहन की सरकार में... पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे... कोई कुछ नहीं बोलता था। 2014 में जब मोदी जी पीएम बने तो पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि अब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, अब मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। 10 ही दिन में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक करके और पाकिस्तान के घर में घुसकर बदला लिया।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah in UP BJP freed Purvanchal from mosquitoes and mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे