लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "काशी के बाद सबसे 'हॉट सीट' से मुझे दूसरी बार मौका मिला है, थैंक्यू मोदीजी", भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने गोरखपुर से टिकट मिलने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 3, 2024 09:41 IST

भोजपुरी फिल्मस्टार रवि किशन ने भाजपा द्वारा गोरखपुर से दूसरी बार टिकट देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा 'भाजपा इस बार 400 के पार' है।

Open in App
ठळक मुद्देरवि किशन ने भाजपा द्वारा गोरखपुर से दूसरी बार टिकट देने पर कहा 'थैंक्यू मोदीजी'आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर से रवि किशन पहली बार साल 2019 में सासंद चुने गये थेयोगी आदित्यनाथ साल 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर सीट से सांसद हुआ करते थे

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मस्टार रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर उन पर भरोसा जताने और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गोरखपुर से फिर से चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा 'भाजपा इस बार 400 के पार' है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर से अभिनेता रवि किशन पहली बार साल 2019 से सासंद चुने गये थे।

पार्टी द्वारा टिकटों की घोषणा के बाद रवि किशन ने कहा, "मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। संगठन ने मुझे काशी के बाद सबसे हॉट सीट से दूसरा मौका दिया। मैं पूरे संगठन और प्रधानमंत्री मोदी का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके इस भरोसे को कायम रखूंगा। बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी और गोरखपुर सीट इतिहास रचेगी।''

गोरखपुर सीट पर साल 2017 तक यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कब्जा था। भाजपा ने साल 2019 में जाने-माने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को इस सीट से उतारा था और उन्होंने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद के खिलाफ 3 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की थी।

मालूम हो कि बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की, जिसमें घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। नरेंद्र मोदी साल 2014 के चुनाव में पहली बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ें थे। उस समय उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हराया और 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव के जबरदस्त तरीके से हराया था।

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मैराथन बैठक के कुछ दिनों बाद शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पीएम मोदी के साथ अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों सहित कुल 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने अमित शाह को गांधीनगर की सीट औरराजनाथ सिंह को लखनऊ सीटों से चुनावी मैदान में उतारा है।

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 ओबीसी शामिल हैं।

पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 51, मध्य प्रदेश में 24, गुजरात और राजस्थान में 15-15, पश्चिम बंगाल में 20, केरल में 12, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11-11, तेलंगाना में 9, दिल्ली में 5, जम्मू में 2 और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश के लिए दो, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दमन और दीव के लिए भी एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है।

पार्टी की ओर से जारी 195 उम्मीदवारों में से 34 केंद्र और राज्यों के मंत्री हैं और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024गोरखपुररवि किशनBJPनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील