दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी( BJP) में शामिल हो गई हैं। दिल्ली में बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयाप्रदा भी मौजूद थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयाप्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
रामपुर लोकसभा सीट से ही आजम खान भी लड़ते आए हैं। जयाप्रदा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर रामपुर से ही दो बार सांसद रह चुकी हैं। लेकिन अमर सिंह और आजम खान में कड़वाहट के बाद वे 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ी और उन्हें हार गईं।
रामपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 काफी दिलचस्प माना जा रहा है। बीजेपी ने 2014 में यहां से नेपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया था। मोदी लहर में नेपाल सिंह आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को महज कुछ हजार वोटों से हराने में सफल हुए थे। खबर है कि इस बार नेपाल सिंह का टिकट कट सकत है।
जयाप्रदा 2004 और 2009 रह चुकी हैं रामपुर से सांसद
जयाप्रदा ने राजनीति में कदम 1994 में तेलुगू देशम पार्टी से की थी। 1996 जयाप्रदा को आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया था। सपा में शामिल होने के बाद 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीती। इसके बाद 2009 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से जयाप्रदा जीती।