लाइव न्यूज़ :

आजम को लेकर जया प्रदा पर मामला दर्ज, भाजपा ने आजम के बेटे के खिलाफ की शिकायत

By भाषा | Updated: April 23, 2019 04:53 IST

लोकसभा चुनाव 2019: जया प्रदा ने मायावती के चुनाव प्रचार करने के चलते कहा था, 'आजम खान के मेरे खिलाफ बयान को देखते हुए मायावती जी को सोचना चाहिए कि उनकी एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी।''

Open in App
ठळक मुद्देजयाप्रदा ने कहा कि इससे पता चलता है कि पिता ओर बेटा दोनों एक महिला का किस तरह सम्मान करते हैं । रामपुर में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान होना है । 

रामपुर जिला प्रशासन ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के खिलाफ अमार्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ मामला दर्ज किया है । रामपुर के सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि असंज्ञेय अपराध :एनसीआर: के तहत मामला दर्ज कराया गया है ।

जया प्रदा ने मायावती के चुनाव प्रचार करने के चलते कहा था, 'आजम खान के मेरे खिलाफ बयान को देखते हुए मायावती जी को सोचना चाहिए कि उनकी एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी।'' इससे पहले बालीवुड अभिनेत्री एवं उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने सोमवार को सपा उम्मीदवार आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा उन्हें 'अनारकली' कहे जाने पर आडे हाथ लिया ।

जयाप्रदा ने कहा कि इससे पता चलता है कि पिता ओर बेटा दोनों एक महिला का किस तरह सम्मान करते हैं । जयाप्रदा ने रामपुर में कहा, ''मैं उसे अपने बेटे के रूप में देखती थी । मैंने उससे ये उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैं उसे शिक्षित व्यक्ति मानती थी । इससे पता चलता है कि पिता—पुत्र किस तरह समाज में एक महिला का सम्मान करते हैं ।''

जयाप्रदा, अब्दुल्ला की रामपुर में एक बैठक के दौरान व्यक्त टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा, ''अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए ।'' अब्दुल्ला स्वार सीट से सपा विधायक हैं । उनके पिता रामपुर सीट से विधायक हैं । रामपुर से सपा के लोकसभा प्रत्याशी आजम खां जयाप्रदा को 'अनारकली' कहा करते थे और उनकी बालीवुड पृष्ठभूमि के कारण उन्हें 'नाचने गाने वाली' बताते थे ।

उधर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी ने आजम खां और उनके विधायक पुत्र अब्दुला आजम खां पर पटलवार करते हुए कहा कि लगता है कि बाप और बेटे दोनों ने ही गलत शिक्षा पायी है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने पार्टी के तरफ से चुनाव आयोग में इस मामले को लेकर अब्दुल्ला आजम खां की गिरफ्तारी की मांग की ।

राठौर ने कहा कि यह रामपुर का दुर्भाग्य है कि वहां आजम खां और मोहम्मद अब्दुल्ला जैसे लोग महिलाओं पर सरेआम अभद्र और अमर्यादित टिप्पणियां करते है। आजम खां अंडरवियर वाला विवादित बयान देकर पहले ही सुर्खियों में आ चुके हैं । इस बयान के लिए चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था । रामपुर में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान होना है । 

टॅग्स :लोकसभा चुनावआज़म खानजयाप्रदा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत'माफिया नंबर 1 आपके सामने खड़ा है': आजम खान ने यूपी को माफिया मुक्त राज्य बनाने पर सीएम योगी के बयान पर दी प्रतिक्रिया | VIDEO

भारतलखनऊ में अखिलेश यादव से मिले आजम खान, कहा-बिहार में 'जंगल राज', जंगलों में तो कोई इंसान रहता ही नहीं, मैं कैसे जा सकता हूँ?

भारतयूपी राजनीतिः आखिर क्या गुल खिलाएंगे इरफान सोलंकी-आजम खान, जमानत पर छूटने के बाद दो घंटे तक भेंट, सपा परिवार में सुगबुगाहट

भारतमायावती ने किया ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, आजम खान के पार्टी में शामिल होने की खबरों पर भी बोलीं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई