पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के इटारसी में दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "श्रीलंका सरकार ने आतंकवादी हमले के बाद सबसे पहले जाकिर नाइक के टीवी चैनल को बैन किया और उसी जाकिर नाइक के दरबार में एक बार 'दिग्गी राजा' को देखा गया था. डूब मारों कांग्रेस वालों."
पीएम इटारसी में सभा को संबोधित कर रहे थे.
दिग्विजय सिंहभोपाल से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है.
पिछले कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह के हिन्दू विरोधी बयानों को बीजेपी के नेताओं की तरफ से हवा दिया जा रहा है.
जाकिर नाइक इस्लामिक धर्म उपदेशक हैं. बांग्लादेश के ढाका में आतंकी हमले के बाद जाकिर अचानक चर्चा में आ गए थे. इस हमले में कई विदेशी नागरिक मारे गए थे. हमले में शामिल आतंकवादी जाकिर नाइक के उपदेशों से प्रभावित थे.
जाकिर नाइक के कई बैंक खाते भारत सरकार ने सील कर दिए थे. उनके ख़िलाफ़ देश में कई मामले भी दर्ज हैं. जाकिर नाइक के भारत में आने पर बैन जारी है.