लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः भगवा दल बंगाल में सत्ताबल-बाहुबल के जरिए प्रजातंत्र का चीरहरण कियाः रणदीप सुरजेवाला

By भाषा | Updated: May 15, 2019 15:44 IST

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि भाजपा का रास्ता घृणा, बंटवारा, हिंसा और गाली-गलौज का है। वह प्रजातंत्र का अपहरण करने की साजिश कर रही है। भाजपा सत्ताबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही है। मुझे विश्वास है कि बंगाल की बहादुर जनता उनको इस षड्यंत्र में कभी कामयाब नहीं होने देगी।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता ने कहा, ‘भाजपा समझ गयी है कि गुजरात से लेकर बिहार तक, दक्षिण भारत और दूसरे राज्यों में वह चुनाव हार रही है। ’ जिस तरह ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भाजपा के लोगों द्वारा खंडित किया गया, उससे पता चलता है कि क्षेत्रीय आईकॉन में इनको विश्वास नहीं है और न ही भाजपा क्षेत्रीय आकांक्षा, परंपरा और संस्कृति का सम्मान करती है।

कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि भगवा दल पश्चिम बंगाल में सत्ताबल और बाहुबल के जरिए प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहा है, लेकिन राज्य की जनता उसके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासगर की प्रतिमा खंडित किए जाने से साबित हो गया है कि भाजपा क्षेत्रीय परंपरा एवं संस्कृति का सम्मान नहीं करती। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भाजपा का रास्ता घृणा, बंटवारा, हिंसा और गाली-गलौज का है। वह प्रजातंत्र का अपहरण करने की साजिश कर रही है। भाजपा सत्ताबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही है। मुझे विश्वास है कि बंगाल की बहादुर जनता उनको इस षड्यंत्र में कभी कामयाब नहीं होने देगी।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भाजपा के लोगों द्वारा खंडित किया गया, उससे पता चलता है कि क्षेत्रीय आईकॉन में इनको विश्वास नहीं है और न ही भाजपा क्षेत्रीय आकांक्षा, परंपरा और संस्कृति का सम्मान करती है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा समझ गयी है कि गुजरात से लेकर बिहार तक, दक्षिण भारत और दूसरे राज्यों में वह चुनाव हार रही है। उन्हें लगता है कि नफरत और विभाजन का खेल खेलकर वह सत्ता हथिया लेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे अपने मंसूबे में कामयाब होंगे।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आईआईटी-मद्रास में पेरियार स्टडी सर्किल पर प्रतिबंध के लिए अगर हमारे दलित साथी मोदी का विरोध करते हैं... भाजपाई नेता रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देते हैं... जब कोई भाजपा के विरोध में खड़ा होता है.... तो उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है। लेकिन भाजपाई अगर विपक्षी नेताओं के लिए क्रूर, भद्दी और अपमानजनक बातें करें तो वे इसे बोलने की आजादी के दायरे में लाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को इस दोहरे मापदंड का जवाब देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी उदार हृदय वाली हैं। अगर कोई साधारण व्यक्ति कुछ कहता है तो वह इसका संज्ञान नहीं लेतीं। लेकिन भाजपा के लोग एक महिला मुख्यमंत्री का मखौल बनाने और अपमानित करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ 

टॅग्स :लोकसभा चुनावपश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019ममता बनर्जीकांग्रेसरणदीप सुरजेवालाअमित शाहनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील