कोलकाता रैली में ममता सरकार पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़े उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2019 17:43 IST2019-04-03T17:43:57+5:302019-04-03T17:43:57+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अब सत्ता की भूख में कांग्रेस अलगाववादियों और आतंकवाद के खुलकर समर्थन में आती दिख रही है। जब मैं कांग्रेस कहता हूं तो उनके इस पाप में कांग्रेस से निकले हुए तृणमूल वाले भी बराबर के भागीदार हैं।

प्रधानमंत्री ने सूबे की ममता बर्नजी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद रैलियों में विरोधी दलों पर जमकर बरस रहे हैं। बुधवार (3 अप्रैल) को पंश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सूबे की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने विरोधी दलों पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया और कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें यहां पढ़ें।
1. ''बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रतापूर्वक मैं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं।''
2. ''डिजिटल इंडिया की रफ्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो या कोलकाता से बनारस तक वाटर वे का विस्तार हो। ये सब आपके समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।''
3. ''आप मुझे बताइए एयर स्ट्राइक का सबूत कौन मांग रहा था? सेना का मनोबल तोड़ने का काम कौन कर रहा था ? देश के सपूतों का अपमान कौन कर रहा था? सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्ट्राइक हो, महाशक्ति की तरफ बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्व से देख रही है।''
4. ''कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि AFSPA को हटा देंगे। इस कदम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को मदद मिलेगी। देशहित में अस्थिरता लाने के लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है। अपने वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस आतंकवाद के सामने हमेशा सिर झुकाती रही है। टाडा हो या पोटा, याद करिए ये सब किसने हटाया।''
5. ''कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं। कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा। कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट पहले से ही तय है और वह तारीख है 23 मई। कांग्रेस भी गई और उसका ढकोसला पत्र भी गया। देश की जनता पहले ही इस पर अपना ठप्पा लगा चुकी है।''
PM @Narendramodi is addressing a massive rally in Siliguri, West Bengal. #DeshKeLiyeModihttps://t.co/SjqMscAfcP
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019
6. ''अब सत्ता की भूख में वो अलगाववादियों और आतंकवाद के खुलकर समर्थन में आती दिख रही है। जब मैं कांग्रेस कहता हूं तो उनके इस पाप में कांग्रेस से निकले हुए तृणमूल वाले भी बराबर के भागीदार हैं।''
7. ''पांच वर्ष पहले किसी ने सोचा था कि पांच लाख रुपये तक का इनकम टैक्स माफ होगा, सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा, कांग्रेस परिवार के घोटालों का हिसाब भी होगा, ये सब मोदी सरकार में मुमकिन हुआ है।''
8. ''कुछ समय पहले बंगाल में एक मंच पर लगे मेले में कुछ लोगों को कहते सुना था मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। मोदी को जमकर गाली दी गई थी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर गरीबों को घर और शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैंने किया है।''
9. ''2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर 72 सालों के गड्ढों को भर पाए हैं, 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं।''
10. ''इस बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण है। जीवन के एक पड़ाव में जब मैं दुनियादारी छोड़कर कुछ सपने लेकर आगे बढ़ रहा था तो इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया कि देश की सेवा ही मेरी नियति है।''