लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में दिया वोट, कहा- 'आतंक के शस्त्र IED से मजबूत है लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी'

By विनीत कुमार | Updated: April 23, 2019 09:23 IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट आज डाले जाने हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने वोट डालने से पहले लिया मां हीराबेन से आशीर्वादवोट डालने के बाद पीएम ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से की अधिक मतदान की अपीलपीएम मोदी ने इस दौरान मीडिया से भी बात की, खुली जीप से वोट करने पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पीएम मोदी करीब 8.30 बजे गांधीनगर के रानिप स्थित पोलिंग बूथ पर खुली जीप में पहुंचे और वोट किया। इस दौरान पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। गांधीनगर से बीजेपी की ओर से अमित शाह इस बार मैदान में हैं। 

वोट डालने के बाद पीएम मोदी बाहर आये सड़क पर टहलते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और फिर थोड़ी दूर आगे जाकर मीडिया से भी बात की। इस दौरान बड़ी संख्य में लोग वहां मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की।

आतंक, आईईडी और लोकतंत्र की शक्ति वोटर आईडी

मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी अपना कर्तव्य निभाने का मौका अपने शहर में मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसा ही लोकतंत्र में मतदान करने मैं पवित्रता की अनूभुति कर रहा हूं। मैं देश के सभी भाईयों-बहनों से आग्रह करूंगा कि पूरे उमंग, उत्साह और उत्सव के रूप में मतदान करें।'

इस दौरान पीएम मोदी ने आतंक का भी जिक्र किया और पहली बार वोट डालने वाले युवकों से बड़ी संख्य में वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास से है कि वोटर आईडी की शक्ति आईईडी से कहीं ज्यादा है। मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील करता हूं कि वे 100 प्रतिशत मतदान करें।' 

वोट से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित घर जाकर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। मां ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मिठाई खिलाई और उन्हें तिलक लगाया। साथ ही हीराबेन ने लाल रंग की शॉल भी पीएम मोदी को भेंट की। मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी घर से बाहर आए और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट आज डाले जाने हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान है। इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस चरण में जिन 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों में मतदान है।

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अमित शाहगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई