प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पीएम मोदी करीब 8.30 बजे गांधीनगर के रानिप स्थित पोलिंग बूथ पर खुली जीप में पहुंचे और वोट किया। इस दौरान पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। गांधीनगर से बीजेपी की ओर से अमित शाह इस बार मैदान में हैं।
वोट डालने के बाद पीएम मोदी बाहर आये सड़क पर टहलते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और फिर थोड़ी दूर आगे जाकर मीडिया से भी बात की। इस दौरान बड़ी संख्य में लोग वहां मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की।
आतंक, आईईडी और लोकतंत्र की शक्ति वोटर आईडी
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी अपना कर्तव्य निभाने का मौका अपने शहर में मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसा ही लोकतंत्र में मतदान करने मैं पवित्रता की अनूभुति कर रहा हूं। मैं देश के सभी भाईयों-बहनों से आग्रह करूंगा कि पूरे उमंग, उत्साह और उत्सव के रूप में मतदान करें।'
इस दौरान पीएम मोदी ने आतंक का भी जिक्र किया और पहली बार वोट डालने वाले युवकों से बड़ी संख्य में वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास से है कि वोटर आईडी की शक्ति आईईडी से कहीं ज्यादा है। मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील करता हूं कि वे 100 प्रतिशत मतदान करें।'
वोट से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित घर जाकर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। मां ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मिठाई खिलाई और उन्हें तिलक लगाया। साथ ही हीराबेन ने लाल रंग की शॉल भी पीएम मोदी को भेंट की। मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी घर से बाहर आए और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट आज डाले जाने हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान है। इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस चरण में जिन 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों में मतदान है।
इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।
(भाषा इनपुट)