लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हंगामा, मऊ में महागठबंधन समर्थकों पर लाठीचार्ज

By विनीत कुमार | Updated: May 21, 2019 08:34 IST

बिहार के सारण सहित यूपी के गाजीपुर में विपक्ष ने ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई है। ईवीएम का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष ने उठाये कई सवाल, कई जगहों पर हंगामागाजीपुर में बसपा समर्थकों पर लाठीचार्ज, सारण में ईवीएम बदलने की कोशिश का आरोपबीजेपी ने भी विपक्षी पार्टियों के शासन वाले राज्यों में ईवीएम में हेराफेरी की जताई आशंका

लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजों से पहले ईवीएम पर तकरार शुरू हो गई है। यूपी-बिहार के कई हिस्सों में विपक्ष ने ईवीएम में धांधली के प्रयास के आरोप लगाए हैं। बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में जहां आरजेडी ने ईवीएम बदलने की कोशिशों का आरोप लगाया है वहीं, यूपी के मऊ में पुलिस को बसपा समर्थकों पर भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्च करना पड़ा। ईवीएम का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है और यह मंगलवार सुबह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

यूपी में बसपा समर्थकों पर लाठीचार्ज

गाजीपुर में ईवीएम की रखवाली के मुद्दे पर बीती रात पुलिस और बसपा समर्थक आमने-सामने आ गये। आलम ये हुआ पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा जिससे अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब चंदौली और गाजीपुर में ईवीएम बदलने की आशंका पर बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी में रखी गई लोकसभा चुनाव की ईवीएम की रखवाली करने बसपा प्रत्याशी अतुल राय के समर्थक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहुंचे।

रिपोर्ट्स के अनुसार बसपा सहित सपा के कई कार्यकर्ता ईवीएम को बदले जाने की आशंका को लेकर मंडी के मुख्य गेट पर रात करीब साढ़े 11 बजे जमा हो गये। इस दौरान ईवीएम को लेकर समर्थकों और पुलिस के बीच नोंकझोंक शुरू हुई और फिर पुलिस ने बढ़ती भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इस विवाद पर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी का कहना है की ईवीएम को देखने के लिये बसपा प्रत्याशी के दो समर्थक अंदर रखे गये। हैं, हालांकि इसके बावजूद जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

बिहार के सारण में ईवीएम पर विवाद

बिहार के सारण से भी ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका का विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि वोटिंग के बाद रखे गये ईवीएम को बदलने की कोशिश की जा रही है। आरजेडी़ ने ट्वीट किया, 'बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मँडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल??'

बीजेपी ने भी ईवीएम की सुरक्षा की मांग उठाई

बीजेपी ने विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य में ईवीएम और मतों की गिनती में हेराफेरी की आशंका जताई है। बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण समेत पीयूष गोयल ने सोमवार को चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कनार्टक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ईवीएम की सुरक्षा कड़ी करने करने की मांग की।

इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बयान दिया कि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो इसका साफ संदेश जाएगा कि ईवीएम में धांधली हुई है। वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपने ब्लॉग में कहा था कि नतीभी भी अगर एग्जिट पोल के जैसे रहे तो ईवीएम में धांधली का सवाल ही खत्म हो जाएगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनावबहुजन समाज पार्टी (बसपा)मऊराष्ट्रीय जनता दलसरन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतMau Accident: बिहार से वाराणसी जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, 14 यात्री घायल

भारतबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दिखा मतदाताओं में गजब का उत्साह, कई जगह दिखा टकराव भी

भारतमायावती ने किया ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, आजम खान के पार्टी में शामिल होने की खबरों पर भी बोलीं

भारतUP Politics: अकेले भटक रहे स्वामी प्रसाद फिर मायावती की शरण में जाएंगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई