लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस सरकार में रक्षा सौदे एटीएम मशीन थे, 70 प्रतिशत विदेश पर निर्भर थेः पीएम मोदी

By भाषा | Updated: May 13, 2019 18:35 IST

मोदी ने कहा, ‘‘भारत जब 1947 में आजाद हुआ, उस वक्त रक्षा उत्पादन में उसके पास 150 वर्षों का अनुभव था जबकि चीन के पास उस वक्त ऐसा कोई अनुभव नहीं था। लेकिन अब चीन रक्षा उत्पादन का निर्यातक बन चुका है, जबकि हम कांग्रेस की पिछली सरकारों की बुरी नीतियों के कारण इसके आयातक हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देउन्होंने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सैन्य बलों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेटों की खरीद में छह साल की देरी की, जिससे ‘‘सैनिकों की जिंदगी खतरे में पड़ गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘करीब 50 करोड़ भारतीयों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस की पिछली सरकारों के दौरान भारत रक्षा बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर था। यह जानबूझकर किया गया था, क्योंकि रक्षा सौदे कांग्रेस के लिए एटीएम की तरह थे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारत जब 1947 में आजाद हुआ, उस वक्त रक्षा उत्पादन में उसके पास 150 वर्षों का अनुभव था जबकि चीन के पास उस वक्त ऐसा कोई अनुभव नहीं था। लेकिन अब चीन रक्षा उत्पादन का निर्यातक बन चुका है, जबकि हम कांग्रेस की पिछली सरकारों की बुरी नीतियों के कारण इसके आयातक हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान भाजपा ने इसे पलटने की कोशिश की और रक्षा उत्पादन में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मोदी ने सिख विरोधी दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यदि ‘‘नामदार’’ परिवार से कोई सवाल पूछता है तो वह ‘‘हुआ तो हुआ’’ कहकर जवाब देते हैं।

उन्होंने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सैन्य बलों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेटों की खरीद में छह साल की देरी की, जिससे ‘‘सैनिकों की जिंदगी खतरे में पड़ गई।’’ मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से अनुरोध किया कि वे 21वीं सदी में देश का विकास सुनिश्चित करने के लिए वोट डालें।

उन्होंने दावा किया कि यदि पिछली यूपीए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्वकाल के दौरान की वृद्धि दर बनाए रखी होती तो आज यह कहीं ज्यादा होती। ‘आयुष्मान भारत’ पर मोदी ने कहा कि इस स्वास्थ्य संरक्षण योजना के लाभार्थियों की संख्या अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की कुल आबादी से भी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘‘करीब 50 करोड़ भारतीयों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।’’ उन्होंने पीएम-किसान योजना के ‘‘शानदार क्रियान्वयन’’ के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ की।

मोदी ने उन दिनों को याद किया जब वह भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी थे। उन्होंने कहा कि उन दिनों वह सोलन में मॉल रोड पर घूमते-टहलते हुए चने खाते थे। सोलन शिमला लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां भाजपा ने सुरेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने सोलन से विधायक धनी राम शांडिल को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है।

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावहिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जयराम ठाकुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील