लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ चुके हैं। पहली बार चार प्रत्याशियों ने छह लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। लेकिन इन रिकॉर्ड जीत से ज्यादा चर्चे उन दिलचस्प हार के हो रहे हैं जिसमें आखिरी वक्त तक उम्मीदवारों की सांसें अटकी रही। एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसे सिर्फ 181 वोटों से जीत मिली है। उत्तर प्रदेश की मछली शहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ ने बसपा के त्रिभुवन राम पर बहुत छोटे अंतर से जीत दर्ज की। जानिए ऐसी दस लोकसभा सीटें जहां आखिरी राउंड की गिनती के बाद तय हुआ विजेता।
#1
सीट- मछली शहर (यूपी)जीते- भोलानाथ (बीजेपी)हारे- त्रिभुवन राम (बीएसपी)जीत का अंतर- 181
#2
सीट- लक्षद्वीप जीते- मोहम्मद फैजल (एनसीपी)हारे- हमदुल्लाह सईद (कांग्रेस)जीत का अंतर- 823
#3
सीट- आरामबाग (पश्चिम बंगाल)जीते- अपरुपा पोद्दार (टीएमसी)हारे- तपन कुमार रे (बीजेपी)जीत का अंतर- 1142
#4
सीट- अंडमान और निकोबार द्वीप समूहजीते- कुलदीप कुमार शर्मा (कांग्रेस)हारे- विशाल जॉली (बीजेपी)जीत का अंतर- 1407
#5
सीट- खूंटी (झारखंड)जीते- अर्जुन मुंडा (बीजेपी)हारे- काली चरण मुंडा (कांग्रेस)जीत का अंतर- 1445
#6
सीट- जहानाबाद (बिहार) जीते- चंदेश्वर प्रसाद (जेडीयू)हारे- सुरेंद्र प्रसाद यादव (आरजेडी)जीत का अंतर- 1751
#7
सीट- चमराजनगर (कर्नाटक)जीते- वी श्रीनिवास प्रसाद (बीजेपी)हारे- आर. ध्रुवनारायणजीत का अंतर- 1817
#8
सीट- बुर्दवान दुर्गापुरजीते- एसएस अहलूवालिया (बीजेपी)हारे- ममताज संघमित्रा (टीएमसी)जीत का अंतर- 2439
#9
सीट- चिंदबरम (तमिलनाडु)जीते- थिरुमवलम थोल (वीसीके)हारे- चंद्रशेखर (एआईडीएमके)जीत का अंतर- 3219
#10
सीट- कोरापुट (ओडिशा) जीते- सप्तगिरी (कांग्रेस)हारे- कौशल्या हिकाका (बीजेडी)जीत का अंतर- 3612