ठळक मुद्देजावेद हबीब एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं।जावेद हबीब के पूरे देश भर में सैकड़ों हेरय सैलून हैं।
देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं। जावेद हबीब ने बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ली है। बीजेपी पार्टी में शामिल होते ही जावेद हबीब ने कहा,आज तक मैं सिर्फ बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं।
जावेद हबीब ने बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ली है। इस वक्त बालासुब्रमण्यन, संजय मयूख और तरुण चुग मौजूद थे। जावेद हबीब एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। पूरे देश भर में इनको सैकड़ों हेयर सैलून हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले कई सितारों ने राजनीति में कदम रखा है। जिसमें उर्मिला मातोंडकर, नुसरत जैन, मिमी चक्रवर्ती, प्रकाश राज, दिनेश लाल यादव का नाम शामिल हैं।