लाइव न्यूज़ :

जया प्रदा पर विवादित बयान के बाद आजम खान ने कहा, दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

By एएनआई | Updated: April 15, 2019 08:21 IST

जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं लेकिन बाद में 2010 में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया।

Open in App

आजम खान ने सोमवार को कहा है कि उन्होंने फिल्म अदाकारा और रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। रामपुर से जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के आजम खान मैदान में हैं। आजम खान ने यह बात रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान कही।

आजम खान ने रविवार को कहा, 'मैं उन्हें (जया प्रदा) को रामपुर लेकर आया था। आप इस बात के गवाह है कि मैंने किसी को भी उनका शरीर छूने नहीं दिया। उनका असली चेहरा पहचानने में आपको 17 साल लगे लेकिन मैं केवल 17 दिन में जान गया कि वह अंडर...** खाकी रंग का पहनती हैं।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आजम खान ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम लिया और अगर वो दोषी साबित होते हैं तो उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लेंगे।

आजम खान ने कहा, 'मैंने उस एक व्यक्ति के संदर्भ में बात कही थी कि लोगों को असली चेहरा पहचानने में समय लगता है, जिसने एक बार कहा था कि वह 150 राइफल लेकर आये हैं और अगर वह आजम को देखते हैं तो वह उसे गोली मार देंगे। मेरे नेता भी गलती करते हैं। अब, यह पता चल गया है कि उन्होंने आरएसएस पैंट पहना हुआ है। शॉर्ट पुरुष ही पहनते हैं।' 

आजम खान ने साथ ही कहा, 'मैं रामपुर से नौ बार विधायक रहा हूं। मैं जानता हूं कि क्या कहना है। अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने किसी का नाम लिया है या किसी का अपमान किया है, अगर यह साबित होता है तो मैं चुनाव से पीछे हट जाऊंगा।'

आजम खान ने मीडिया पर भी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। आजम खान ने कहा, 'मैं निराश हूं। मीडिया मुझे पसंद नहीं करती है। मैं भी उन्हें पसंद नहीं करता। उन्होंने देश का नुकसान किया है।'

बता दें कि जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं लेकिन बाद में 2010 में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। जया प्रदा पिछले ही महीने बीजेपी से जुड़ी हैं। यूपी में इस बार 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में वोटिंग होनी है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। मतदान का आखिरी चरण 19 मई को है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

 

टॅग्स :लोकसभा चुनावजयाप्रदाआज़म खान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत'माफिया नंबर 1 आपके सामने खड़ा है': आजम खान ने यूपी को माफिया मुक्त राज्य बनाने पर सीएम योगी के बयान पर दी प्रतिक्रिया | VIDEO

भारतलखनऊ में अखिलेश यादव से मिले आजम खान, कहा-बिहार में 'जंगल राज', जंगलों में तो कोई इंसान रहता ही नहीं, मैं कैसे जा सकता हूँ?

भारतयूपी राजनीतिः आखिर क्या गुल खिलाएंगे इरफान सोलंकी-आजम खान, जमानत पर छूटने के बाद दो घंटे तक भेंट, सपा परिवार में सुगबुगाहट

भारतमायावती ने किया ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, आजम खान के पार्टी में शामिल होने की खबरों पर भी बोलीं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई