लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचाएंगे मोदी विरोधी गुजराती नेता?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 25, 2019 23:20 IST

वर्ष 2014 में हिन्दू वोट बैंक पर बीजेपी का एकाधिकार था, किन्तु इन पांच वर्षों में राम मंदिर निर्माण में बीजेपी की उदासीनता को लेकर हिन्दुओं में नाराजगी बढ़ी है.

Open in App
ठळक मुद्देराजनीतिक जानकारों का मानना है कि गुजरात में अभी भी पीएम मोदी विरोधी नेताओं के पास इतनी सियासी ताकत नहीं आई है कि वे कोई बहुत बड़ा नुकसान कर दें.विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

पीएम मोदी के विरोधी तो गुजरात में 2014 में भी थे, लेकिन तब वे खामोश थे. इन पांच वर्षों में गुजरात की राजनीतिक तस्वीर बहुत बदल गई है. अब- नरेन्द्र मोदी गुजरात का गौरव, जैसी भावनात्मक लहर कमजोर पड़ चुकी है, तो प्रवीण तोगड़िया, हार्दिक पटेल जैसे गुजराती नेता न केवल मोदी के विरोध में गुजरात में सक्रिय हैं, बल्कि गुजरात के बाहर भी लगातार मोदी का विरोध कर रहे हैं. इस बीच बड़ा सवाल यह है कि- बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचा पाएंगे, पीएम मोदी विरोधी प्रवीण तोगड़िया, हार्दिक पटेल जैसे गुजराती नेता?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गुजरात में अभी भी पीएम मोदी विरोधी नेताओं के पास इतनी सियासी ताकत नहीं आई है कि वे कोई बहुत बड़ा नुकसान कर दें, परन्तु उनकी सक्रियता से बीजेपी की परेशानियां जरूर बढ़ेंगी. खासकर, ऐसे नेताओं के विरोध के कारण बीजेपी के वोट बैंक में दरार आएगी, जिसका अप्रत्यक्ष फायदा गैर-भाजपाई दलों को होगा.

प्रवीण तोगड़िया जैसे नेता के कारण हिन्दू वोट पर थोड़ा बहुत असर नजर आ सकता है, विशेषरूप से यूपी में पहले से ही परेशान बीजेपी को झटका लग सकता है. 

हिन्दुओं में बढ़ी नाराजगी 

वर्ष 2014 में हिन्दू वोट बैंक पर बीजेपी का एकाधिकार था, किन्तु इन पांच वर्षों में राम मंदिर निर्माण में बीजेपी की उदासीनता को लेकर हिन्दुओं में नाराजगी बढ़ी है. यही वजह है कि साधु-संतो के भी दो खेमे बन गए हैं, जिनमें से एक बीजेपी के साथ है, तो दूसरा बीजेपी के विरोध में. इसी तरह, प्रवीण तोगड़िया की चुनाव में मौजूदगी, पीएम मोदी के विरोध में खड़े हिन्दू मतदाताओं को एक विकल्प दे सकती है. यूपी में प्रवीण तोगड़िया की पार्टी को कामयाबी मिले या ना मिले, बीजेपी की कामयाबी में रोडा जरूर अटका सकती है. 

प्रवीण तोगड़िया की चुनौती 

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि तोगड़िया खुद पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मैदान में उतर सकते हैं. 

उल्लेखनीय है कि विहिप से अलग होने के बाद तोगड़िया ने अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करके यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात तो कही ही थी, वे बीजेपी के प्रमुख मुद्दे राम मंदिर निर्माण को भी प्रमुखता से उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि- अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो एक हफ्ते के अंदर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. 

क्या है यूपी में रणनीति 

यूपी में बीजेपी की रणनीति साफ है. उसे 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है तथा गैर-भाजपाई वोटों का बिखराव होता है तो बीजेपी की जीत की राह आसान हो जाती है, लेकिन जहां सपा-बसपा गठबंधन के कारण गैर-भाजपाई वोटों के बिखराव की संभावना कमजोर पड़ रही है, वहीं कुछ हद तक इस बार कांग्रेस, बीजेपी के हिन्दू वोट ले सकती है. यदि तोगड़िया भी बीजेपी के वोट तोड़ने में सफल हो जाते हैं तो बीजेपी के 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट हांसिल करने के टार्गेट पर ही प्रश्नचिन्ह लग जाएगा.

तोगड़िया के अलावा शेष पीएम मोदी विरोधी गुजराती नेता, प्रचार और भाषण तक तो ठीक हैं, लेकिन बीजेपी को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा सकेंगे, इसकी संभावना बेहद कमजोर है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीप्रवीण तोगड़ियाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई