गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने का अनुरोध किया, कहा- एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: February 7, 2022 02:57 PM2022-02-07T14:57:55+5:302022-02-07T14:59:44+5:30

अमित शाह ने कहा कि ओवैसी की धमकी का फिर से आकलन किया गया है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लेकिन, मौखिक जानकारी के अनुसार उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है। मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

lok sabha amit shah asaduddin owaisi up election firing in hapur | गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने का अनुरोध किया, कहा- एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने का अनुरोध किया, कहा- एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

Highlightsअमित शाह ने कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था।शाह ने कहा कि उनके आने-जाने की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी।शाह ने कहा कि मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ में हुई गोलीबारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में अफना बयान दिया और ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने का अनुरोध किया।

शाह ने कहा कि दो अज्ञात लोगों ने काफिले पर फायरिंग की थी। वह सुरक्षित बाहर आ गए थे लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से पर गोली के 3 निशान थे। इस घटना को तीन प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आने-जाने की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी। घटना के बाद वह सकुशल दिल्ली पहुंच गए।

शाह ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से दो अवैध पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई। फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने तुरंत राज्य सरकार से रिपोर्ट ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से पहले मिली जानकारी के आधार पर केंद्र ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था। लेकिन सुरक्षा नहीं लेने के कारण, दिल्ली और तेलंगाना पुलिस के उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास सफल नहीं हुए।

शाह ने कहा कि ओवैसी की धमकी का फिर से आकलन किया गया है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लेकिन, मौखिक जानकारी के अनुसार उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है। मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लड़ रही एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी मेरठ में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे और इसी दौरान हापुड़ में एक टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनके वाहन पर गोलीबारी कर दी। शुक्रवार को ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें मुहैया कराई जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से उन्होंने इनकार कर दिया है।

Web Title: lok sabha amit shah asaduddin owaisi up election firing in hapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे