पालघर, पांच फरवरी महाराष्ट्र के पालघर में टेंपो के जरिए तस्करी कर लाई जा रही चार लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की गई। जबकि इसी के साथ आ रही एक कार से 4.36 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को एक साथ आ रहे टेंपो और कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान, टेंपो से शराब की बोतलें जबकि कार के डेशबोर्ड के अंदर छुपाकर रखी गई नकदी बरामद की गई।
पालघर के आबकारी अधीक्षक विजय बुकेन ने कहा, ‘‘गुंडाले गांव के पास शराब एवं नकदी जब्त की गई। टेंपो चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।