शामली (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन की यहां मरम्मत कार्य के दौरान बिजली के खंभे से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को उस समय हुई जब राहुल (21) कांधला थानाक्षेत्र के इस्लामपुर घसौली गांव में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राहुल के परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।