लाइव न्यूज़ :

जो बाइडन की तरह पीएम मोदी खो रहे हैं अपनी यादाश्त, राहुल गांधी ने किया कटाक्ष

By रुस्तम राणा | Updated: November 16, 2024 17:40 IST

महाराष्ट्र के अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए, रायबरेली के सांसद ने एक घटना को याद किया, जिसमें 81 वर्षीय बाइडन ने एक कार्यक्रम में गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा, इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री की यादाश्त चली गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने एक बार फिर देशव्यापी जाति जनगणना की वकालत कीकांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से इसे कराने का आग्रह कियाउन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी से जाति जनगणना कराने को कहा

अमरावती: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनमें स्मृति लोप के लक्षण दिखने लगे हैं। उन्होंने उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से की, जो अक्सर अपनी मौखिक गलतियों और गलत कदमों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। महाराष्ट्र के अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए, रायबरेली के सांसद ने एक घटना को याद किया, जिसमें 81 वर्षीय बाइडन ने एक कार्यक्रम में गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूप में पेश किया था।

राहुल गांधी ने कहा, "मेरी बहन ने मुझे बताया कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है। और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता। शायद उनकी याददाश्त चली गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते हैं और उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई है। इसी तरह, हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली गई है।"

उन्होंने कहा कि 74 वर्षीय मोदी अपने भाषणों में कहते रहे हैं कि कांग्रेस संविधान पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से मैं अपने भाषणों में कह रहा हूं कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है। लेकिन, पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस संविधान पर हमला कर रही है। उन्हें पता चल गया है कि लोग नाराज हो रहे हैं और अब वह कह रहे हैं कि मैं संविधान पर हमला कर रहा हूं।"  54 वर्षीय कांग्रेस सांसद ने कहा, "मैंने उनसे लोकसभा में भी कहा था कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म कर देंगे। मैंने उनसे कहा कि आप अपनी याददाश्त खो चुके हैं, लेकिन फिर भी वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं।" 

राहुल गांधी ने एक बार फिर देशव्यापी जाति जनगणना की वकालत की और मोदी सरकार से इसे कराने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, "मैंने मोदी जी से जाति जनगणना कराने को कहा। देश को पता चलना चाहिए कि देश में कितने दलित, आदिवासी और ओबीसी हैं। अगली बैठक में वह कहेंगे कि मैं जाति जनगणना के खिलाफ हूं।" महाराष्ट्र, जिसमें 288 विधानसभा सीटें हैं, में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिन बाद होगी।

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीजो बाइडन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील