मथुरा (उप्र), पांच अप्रैल लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने सोमवार को मथुरा की स्ट्राइक-1 कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग का प्रभार संभाला लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कटियार ने लेफ्टिनेंट जनरल सी पी करियप्पा की जगह ली है।
कर्नल बी के अत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जनरल ऑफिसर कटियार को 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में शामिल किया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।