लाइव न्यूज़ :

एलसीए नेवी ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की, भविष्य में विमान वाहक युद्धपोत पर तैनात किया जाएगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 19, 2023 1:29 PM

एलसीए के नौलेनिक वर्जन के प्रोटोटाइप को भारतीय नौसेना के पायलट कैप्टन अमित कवाडे उड़ाया। इस विमान को भारतीय नौसेना की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विकसित किया गया है। आने वाले समय में इसे और उन्नत बनाया जाएगा ताकि विमान वाहक युद्धपोत पर भी तैनात किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देलाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) नेवल ट्रेनर प्रोटोटाइप ने सफलता पूर्वक उड़ान भरी विमान को भारतीय नौसेना की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विकसित किया गया हैएलसीए नेवी रात में भी उड़ान भर सकता है

बेंगलुरु: भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) नेवल ट्रेनर प्रोटोटाइप एनपी5 ने शुक्रवार को अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। इसे विशेष रूप से भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया है। तेजस के नौसेनिक वर्जन के ट्रेनर प्रोटोटाइप एनपी5 ने एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसार  विमान सभी मापदंडों के साथ सामान्य स्थिति में 57 मिनट तक उड़ान भरता रहा।

एलसीए के नौसेनिक वर्जन के प्रोटोटाइप को भारतीय नौसेना के पायलट कैप्टन अमित कवाडे उड़ाया। इस दौरान उनके साथ पीछे के कॉकपिट में विंग कमांडर सिद्दार्थ सिंह (सेवानिवृत्त) मौजूद थे। इस विमान को भारतीय नौसेना की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विकसित किया गया है। आने वाले समय में इसे और उन्नत बनाया जाएगा ताकि विमान वाहक युद्धपोत पर भी तैनात किया जाएगा।

उड़ान के बाद कैप्टन कवाडे ने कहा कि विमान के  हैंडलिंग गुण बेहद संतोषजनक थे और सभी परीक्षण बिंदुओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। एलसीए नेवी को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), बैंगलोर द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

पहला ट्रेनर प्रोटोटाइप एनपी-1 27 अप्रैल, 2012 को और लड़ाकू प्रोटोटाइप एनपी-2 7 फरवरी, 2015 को उड़ाया गया था। दोनों नौसेना प्रोटोटाइप (एनपी-1 और एनपी-2) ने स्की-जंप टेक-ऑफ और अरेस्ट लैंडिंग जैसे परीक्षण सफलतापूर्क पूरे किए हैं। अरेस्ट लैंडिंग विमान वाहक पोत पर लैंड करने की तकनीक है। इसका परीक्षण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर और स्वदेशी विमान वाहक पोत पर किया गया था। 

डीआरडीओ ने एक बयान में कहा है कि  एलसीए नेवी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर उतरने वाले पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान होने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। फ्लाई-बाय-वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, ग्लास कॉकपिट और उन्नत मैकेनिकल सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस, एलसीए नेवी रात में भी उड़ान भर सकता है। विमान ने जनवरी 2020 में आईएनएस विक्रमादित्य से स्की-जंप टेकऑफ़ का परीक्षण पूरा किया था।  एलसीए नेवी ने आईएनएस विक्रांत से 10 स्की-जंप टेक-ऑफ और अरेस्ट लैंडिंग के परीक्षणों को पूरा किया।

एलसीए नेवी विमान वाहक पर तैनात किए जा सकेंगे और लड़ाकू अभियानों के लिए हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस होंगे। एलसीए नेवी विमान वाहक से संचालन के लिए भारतीय नौसेना के पायलटों के लिए एक प्रभावी प्रशिक्षण मंच के रूप में भी काम करेगा।

टॅग्स :LCA TejasडीआरडीओDRDOHindustan Aeronautics Ltd.
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJob vacancy: युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने का मौका, अग्निवीर योजना के तहत आई वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

भारतSupersonic Missile SMART: ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ का सफल परीक्षण, जानें खासियत और रेंज

भारतIndian Navy: वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बने नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख, संभाला पदभार

भारत1,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, इंटिग्रेटेड रॉकेट फोर्स का हिस्सा होगी

भारतDRDO ने तीसरी पीढ़ी की MPATGM मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण, यहां देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतSexual Assault Case: क्या विदेश से वापस बेंगलुरु लौटेंगे प्रज्वल रेवन्ना! सेक्स टेप मामले में घिरे सांसद को लेकर बड़ा दावा: रिपोर्ट

भारतBomb Threat In UP: कानपुर के 10 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, रूस से भेजा ईमेल

भारतLok Sabha Elections 2024: 5 किलो बनाम 10 किलो, 4 जून से 80 करोड़ गरीब को मुफ्त देंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ऐलान

भारतAllahabad High Court: शादी में मिले उपहारों की लिस्ट क्यों है जरूरी, हाईकोर्ट ने बताया

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी के पास 56 इंच का सीना है तो भाजपा के उन नेताओं को निलंबित करें, जो संविधान बदलने की बात करते हैं", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा